in

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात
हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

हिमाचल में हुआ कुछ ऐसा, न मंडप सजा, न मिली दुल्हन, बैरंग लौटी बारात

शादी के नाम पर ठगे गया दुल्हा पक्ष, पुलिस थाना में मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें न तो मंडल सजा, न दुल्हन मिली और बारातियों को बैरंग लौटना पड़ा। नजारा देख दुल्हे सहित बारातियों के भी पैरा तले जमीन खिसक की। अलबत्ता मामला पुलिस तक पहुंचा और पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

दरअसल प्रदेश के बिलासपुर जिला में शादी के नाम पर ठगी का सामना सामने आया है। घुमारवीं के साथ लगती पंचायत लुहारवीं के बरोटा में शादी के नाम पर 1 लाख 12 हजार की नकदी व 1 लाख 7 हजार के गहने ठगने की शिकायत पुलिस में दर्ज हुई है। लिहाजा दूल्हे के पिता ने घुमारवीं थाना में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

Indian Public school

बरोटा निवासी जयपाल पुत्र प्रेम सिंह ने घुमारवीं थाना में दर्ज शिकायत में बताया कि वह अपने बेटे की शादी के बारे में एक व्यक्ति से मिले और जिसने यह बताया कि शादी करवाने के लिए 70 हजार का खर्च आएगा। लिहाजा पीड़ि ने उसी समय व्यक्ति को 2 हजार रूपए नकद दे दिए।

Bhushan Jewellers 2025

इसके बाद फोन पर उक्त व्यक्ति ने किसी अश्विनी नाम के व्यक्ति का फोन नंबर दिया, जिसमें बाद उन्हें मंडी में मिलने के लिए बुलाया गया। इसके बाद उस व्यक्ति ने शादी के खर्चे को लेकर डेढ़ लाख रुपए की मांग की। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 55 हजार रुपये नकद और 55 हजार रुपये उसके खाते में डाल दिए। मगर उसने लड़की से नहीं मिलवाया। उसने फोन पर ही लड़की का फोटो दिखाया और फोन पर लड़की की बात करवाई।

जानकारी के अनुसार इसके बाद 26 सितंबर को जब बारात लेकर नेरचौक गए, तो वहां पर उन्हें कोई नहीं मिला। जब अश्विनी को फोन किया तो उसने बताया कि दुल्हन के पिता की मौत हो गई है और हम वापस आ गए।

वहीं जब पीड़ित व्यक्ति ने अपने पैसे वापस मांगे, तो आरोपी व्यक्ति देने से आनाकानी करने लगा। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि शादी की तैयारियों पर भी 3 लाख का खर्च आया है। लिहाजा घुमारवीं थाना ने धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। डीएसपी अनिल ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

Written by

WhatsApp New Features लांच, पढ़ें इसमें क्या है खास…

WhatsApp New Features लांच, पढ़ें इसमें क्या है खास…

मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत

मौत से पहले की वह आखिरी सेल्फी, मामा की बारात से लौट रही युवती को ऐसे मिली खौफनाक मौत