Fair deal
Dr Naveen
in

हिमाचल में 5034 मीटर ऊंचे ग्लेशियर पर फंसे ट्रेकिंग दल के इतने सदस्य, 2 लोगों की मौत

हिमाचल में 5034 मीटर ऊंचे ग्लेशियर पर फंसे ट्रेकिंग दल के इतने सदस्य, 2 लोगों की मौत
Shubham Electronics
Paontika Opticals

हिमाचल में 5034 मीटर ऊंचे ग्लेशियर पर फंसे ट्रेकिंग दल के इतने सदस्य, 2 लोगों की मौत

Shri Ram

स्पीति प्रशासन ने गठित किया 32 सदस्यीय रेस्क्यू दल

डीसी ने कहा-खंमीगर ग्लेशियर में फंसे ट्रेकिंग दल को रेस्कयू करने का कार्य शुरू

लाहौल स्पीति के खंमीनगर ग्लेशियर में फंसे ट्रेकिंग दल के 14 सदस्यों को रेस्क्यू करने का कार्य शुरू कर दिया गया। ग्लेशियर में फंसे 2 सदस्यों की मौत हो चुकी है।

सोमवार लाहौल स्पीति के डीसी नीरज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि खंमीगर गलेशियर में फंसे 16 ट्रेकर को रेस्कयू करने का कार्य प्रशासन ने शुरू कर दिया है। प्रशासन को सोमवार सुबह 16 सदस्यीय दल के 2 सदस्यों ने काजा में आकर सूचना दी कि उनके अन्य साथी खंमीगर गलेशियर में फंसे हुए है, जिनमें से 2 ट्रेकर्स की मौके पर मौत हो चुकी है। जबकि अन्य साथी अभी वहीं पर फंसे हुए है। अभी 14 सदस्य फंसे हुए है।

JPERC 2025
Diwali 02

डीसी ने बताया कि प्रशासन ने 32 सदस्यीय रेस्कयू टीम का गठन कर दिया है। इस टीम में 16 आईटीबीपी के जवान, 6 डोगरा स्काउट के जवान, इसी में एक चिकित्सक भी शामिल हैं। इसके साथ ही 10 पोटर जोकि बोझा उठाने के तौर पर काम करेंगे।

Diwali 03
Diwali 03

डीसी नीरज कुमार ने बताया कि 15 सिंतबर को इंडियन माउंटेनिंरिग फांउडेशन पश्चिम बंगाल की छह सदस्य बातल से काजा वाया खमींगर गलेशियर ट्रेक को पार करने के लिए रवाना हुआ थे। इनके साथ 10 पोटर भी शामिल है। प्रशासन को मिली सूचना के मुताबिक तीन ट्रेकर, एक शेरपा यानि लोकल गाइड और 10 पोटर भी खंमीगर गलेशियर जिसकी उंचाई करीब 5034 मीटर है, वहां फंसे हुए है।

रेस्कयू टीम को खमींगर पहुंचने में तीन दिन लगेंगे। हेलीकॉप्टर के माध्यम से रेस्क्यू करने के लिए बातचीत की गई है। वहां पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से नहीं पहुंचा जा सकता है। इसलिए 32 सदस्यीय रेस्कयू दल का गठन किया गया है। रेस्कयू कार्य पिन घाटी के काह गांव से शुरू होगा।

डीसी ने बताया कि पहले दिन 28 सितंबर को काह से चंकथांगो, दूसरे दिन चंकथांगो से धार थांगो और अंतिम दिन धारथांगो से खमींगर गलेशियर रेस्कयू टीम पहुंचेगी। वहीं तीन दिन वापिस खंमीगर गलेश्यिर से काह पहुंचने में लगेंगे।

वहीं जिन 2 लोगेंा की मौत हुई है, उसमें भास्कर देव मुखोपाध्याय उम्र 61 वर्ष, जोकि सनराईज अपार्टमेंट, 87डी आनंदपुर बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल और संदीप कुमार ठाकुराता उम्र 38 वर्ष थ्री राइफल, रेंज रोड़, प्लाट नंबर जेड, पूव्यान अवासन, बेलगोरिया, पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

Written by

CM जयराम ने ली अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर बैठक, लिए गए यह निर्णय

CM जयराम ने ली अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा को लेकर बैठक, लिए गए यह निर्णय

किस किस से हुआ, रणवीर का अफेयर जानकर रह जाएंगे दंग

किस किस से हुआ, रणवीर का अफेयर जानकर रह जाएंगे दंग