in

हिमाचल विस में गूंजा गिरिपार को जनजाति का दर्जा देने का मुद्दा

हिमाचल विस में गूंजा गिरिपार को जनजाति का दर्जा देने का मुद्दा

हिमाचल विस में गूंजा गिरिपार को जनजाति का दर्जा देने का मुद्दा

विधायक हर्षवर्धन ने की मामला केंद्र से उठाने मांग

हिमाचल के सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र को अनुसूचित जनजाति क्षेत्र का दर्जा दिलाने को लेकर हाटी समुदाय संघर्षरत है वही हिमाचल विधान सभा बजट सत्र में भी गिरिपार को ट्राइबल का दर्जा देने का मुद्दा गूंजा।

वीरवार को प्रश्नकाल के दौरान शिलाई के विधायक हर्षवर्धन चौहान ने ये मामला उठाया और  कहा कि सिरमौर जिला के गिरि पार क्षेत्र की 144 पंचायतों को अनुसूचित जनजाति का दर्जा प्रदान करने का मामला लंबे समय से चर्चा में है।

प्रदेश सरकार ने कई बार इस मामले को केंद्र के समक्ष उठाया है और ये क्षेत्र सभी मापदंडों पर खरा उतरता है। ओर  सभी  रिपोर्ट भी केंद्र को भेज दी गई है। उत्तराखंड का हिस्सा जो पहले सिरमौर रियासत का हिसा रहा था उसे काफी पहले ही ट्राइबल घोषित किया जा चुका है।

Bhushan Jewellers Dec 24

सिरमौर  के लोग भी  लोग लंबे अरसे से मांग कर रहे हैं ओर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे राजनाथ सिंह ने ट्राइबल  घोषित करने की घोषणा की थी। उन्होंने कहा कि आज सदन में ये मामला उठाया है ओर सीएम से आग्रह किया गया है कि अपने स्तर पर प्रधानमंत्री से बात कर इस क्षेत्र को जल्दी से जल्दी अनुसूचित जनजाति क्षेत्र घोषित करने का मांग की है।

हर्षवर्धन ने कहा कि ये कोई राजनीतिक मामला नहीं है बल्कि सभी राजनीतिक दल इस की मांग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र के युवाओं को रोजगार में अवसर मिले और क्षेत्र का विकास को गाती मिल सके।

उन्होंने कहा कि इस समय प्रदेश और केंद्र में दोनों ही सरकारें भाजपा की है ऐसे में मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री के समक्ष इस मामले को उठाया और लोगों की वर्षों की मांग को पूरा किया जा सके।

Written by newsghat

पंजाब में AAP की जीत पर शिमला में जश्न, AAP कार्यालय में लड्डू बांट कर मनाया जश्न

पंजाब में AAP की जीत पर शिमला में जश्न, AAP कार्यालय में लड्डू बांट कर मनाया जश्न

एक बार भाजपा सरकार, यह जीत एतिहासिक : कश्यप

एक बार भाजपा सरकार, यह जीत एतिहासिक : कश्यप