हिमाचल से लाखों का सेब लेकर फरार हो गया यूपी का व्यापारी, जांच में जुटी पुलिस
कुल्लू जिला में सामने आया मामला, एसपी बोले-शिकायत पर जांच शुरू
हिमाचल प्रदेश में लाखों रूपए का सेब लेकर यूपी से ताल्लुक रखने वाला एक व्यापारी फरार हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 43 लाख रूपए बताई जा रही है। शिकायत मिलने पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला कुल्लू जिला के अंतर्गत पतलीकूहल सब्जी मंडी से जुड़ा है। यहां से एक व्यापारी तकरीबन 43 लाख रूपए के सेब लेकर फरार हो गया है, जिसकी पहचान रामलखन निवासी गांव माहुनाथ भंजन उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है। धोखाधड़ी का पता चलते ही आढ़तियों में हड़कंप मच गया और उन्होंने सब्जी मंडी के लिए भेजी गई सेब के अन्य वाहनों को रास्ते में ही रूकवा दिया। वहीं फरार हुए व्यापारी के खिलाफ पतलीकूहल पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई।
उधर सब्जी मंडी पतलीकूहल के प्रधान फतेह चंद के मुताबिक व्यापारी सब्जी मंडी से अपने किसी काम को निपटाने के बहाने वहां से नौ दो ग्यारह हो गया, जिसके बाद से उससे संपर्क नहीं हो पाया। कुल्लू जिला के एसपी गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में मामला संज्ञान में आया है। शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।