in

होम लोन-कार लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 5 दिन के रिमांड पर

होम लोन-कार लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 5 दिन के रिमांड पर

होम लोन-कार लोन के नाम पर फर्जीवाड़ा, आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने लिया 5 दिन के रिमांड पर

पांवटा साहिब में सामने आया धोखाधड़ी का मामला..

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम ने धोखाधड़ी करने के मामले में पांवटा साहिब के किशनकोट निवास शातिर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पांवटा थाना पुलिस ने मंगलवार को शातिर को कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उक्त को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सतीवाला निवासी राजपाल पुत्र साधू राम जोकि सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं। राजपाल ने नवंबर 2021को पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि एक ने उसके साथ धोखाधड़ी की है।

व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस टीम ने सोमवार देर शाम को गुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी किशनकोट राजबन को गिरफ्तार किया और मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। और 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया।

क्या है पूरा मामला :

Bhushan Jewellers Dec 24

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरजीत सिंह पुत्र राम सिंह निवासी किशनकोट राजबन HDB फाइनेंस कंपनी पांवटा में काम करता था और राजपाल पुत्र साधु राम निवास सतीवाला को AU small finance company Paonta से 8 लाख रुपए का होम लोन दिलवाया। जिसमें से शातिर 1,60000 रुपए का चूना राजपाल को लगा गया।

उसके बाद शातिर ने राजपाल के नाम पर एक कार ग्रैंड i 10 महिंद्रा एंड महिंद्रा से 650000/लाख में फाइनेंस करवाई। और भरोसा दिलाया कि गाड़ी की किस्ते मैं खुद दूंगा और जब गाड़ी फ्री हो जाएगी तो मैं गाड़ी अपने नाम करवा लूंगा।

कुछ महीने बाद जब किश्ती देनी बंद कर दी। तो कंपनी ने राजपाल को नोटिस भेजा। जब राजपाल ने शातिर से पूछा कि गाड़ी कहां है तो शातिर ने बताया कि गाड़ी चोरी हो गई है। फिर राजपाल ने FIR की कॉपी मांगी।

उसके बाद शातिर गुरजीत ने झूठा एफिडेविट बनवाया की उसने गाड़ी राजपाल को वापिस दे दी है। अब मामले में शातिर ने जिस अधिवक्ता से झूठा एफिडेविट बनवाया था वह भी जांच के दायरे में है।

जबकि शातिर ने गाड़ी को दिल्ली में बेच दिया था। जब फरवरी महीने में दिल्ली में शातिर की गाड़ी का नंबरी चालान हुआ तो पता चला। पुलिस ने शातिर को धर दबोच लिया। न्यायालय में पेश कर 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।

यही नही इस शातिर के खिलाफ मारपीट और स्नैचिंग के भी चार मामले पुरुवाला पुलिस थाने में दर्ज है। डीएसपी बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की।

Written by Newsghat Desk

स्वर्ण आयोग समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प, दोनों ओर से चले लाठी पत्थर

स्वर्ण आयोग समर्थकों व पुलिस के बीच खूनी झड़प, दोनों ओर से चले लाठी पत्थर

हिमाचल विधानसभा में 76 घंटे का बजट, 101 फीसदी रही प्रोडक्टिविटी, पूछे गए 979 प्रश्न

हिमाचल विधानसभा में 76 घंटे का बजट, 101 फीसदी रही प्रोडक्टिविटी, पूछे गए 979 प्रश्न