in

होली मेले की दूसरी सास्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक मनकिरत ओखल ने मचाया धमाल

होली मेले की दूसरी सास्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक मनकिरत ओखल ने मचाया धमाल
होली मेले की दूसरी सास्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक मनकिरत ओखल ने मचाया धमाल

होली मेले की दूसरी सास्कृतिक संध्या पर पंजाबी गायक मनकिरत ओखल ने मचाया धमाल

बेकाबू हुई भीड़, मीडिया कर्मियों को भी खाने पड़े धक्के

उपमंडल पांवटा साहिब में होला मोहल्ला के अवसर पर नगर परिषद मैदान में आयोजित दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक मनकिरत औखल ने खूब धमाल मचाया।

दूसरी सांस्कृतिक संध्या के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। दूसरी सांस्कृतिक संध्या के मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम तथा एसडीएम पांवटा विवेक महाजन सहित अन्य गणमान्यों ने मां यमुना के चरणों में दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक संध्या का विधिवत शुभारंभ किया।

मुख्य अतिथि उपायुक्त सिरमौर राम कुमार गौतम सभी को होला मोहल्ला व सांस्कृतिक संध्या की शुभकामनाएं दी और आयोजक नगर परिषद पांवटा साहिब को इस सांस्कृतिक संध्या को संचालित करने पर बधाई दी।

इससे पूर्व एसडीएम विवेक महाजन और कार्यकारी अधिकारी अजमेर सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि डीसी सिरमौर आरके गौतम को सम्मानित किया। जबकि डीसी सिरमौर की धर्मपत्नी को नगर परिषद अध्यक्षा निर्मल कौर ने शॉल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया।

Bhushan Jewellers Dec 24

वहीं डीसी सिरमौर आरके गौतम कर कमलों द्वारा एसडीएम पांवटा साहिब व मेला अधिकारी विवेक महाजन, डीएफओ पांवटा कुनाल अंग्रीश, डीएसपी पांवटा साहिब वीर बहादुर सिंह, एसएचओ अशोक चौहान, बीएमओ राजपुर अजय देओल, तहसीलदार वेद प्रकाश अग्निहोत्री, नायब तहसीलदार रामभज शर्मा को शॉल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस दूसरी सांस्कृतिक संध्या के स्टार सिंगर व पंजाबी गायक मनकिरत ओखल के स्टेज पर आते ही पंडाल में बैठे दर्शकों ने कुर्सियों पर खड़े होकर मनकीरत औखल का स्वागत किया। देखते ही देखते दर्शकों की भीड़ बेकाबू हो गई, पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मीडिया कर्मियों को भी धक्के खाने पड़े। अव्यवस्था से मायूस पत्रकार कार्यक्रम बीच में छोड़ कर चले गए।

इस से पूर्व हिमाचल प्रदेश के मंडी से शुभम चोपड़ा ने सब तो मिलता है पानी शराब में, सुमन सोनी ने पत्ता पत्ता बूटा बूटा हाल हमारा जाने, रामेश्वर शर्मा ने जोनसारी छोरियां तेरी नोजरों, सोनु ने खामोशियों तेरी तथा चंबा के कलाकारों ने सांस्कृतिक संध्या पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां पेश कर खूब वाहवाही लूटी।

Written by newsghat

सिरमौर में कार खाई में गिरी, एक की मौत

सिरमौर में कार खाई में गिरी, एक की मौत

पांवटा साहिब में बड़ा भू घोटाला, बिना 118बी परमिशन के बेची जा रही सैकड़ों बीघा जमीन

पांवटा साहिब में बड़ा भू घोटाला, बिना 118बी परमिशन के बेची जा रही सैकड़ों बीघा जमीन