in

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल

होली मेले से लौट रहा श्रद्धलुओं का ट्रक हुआ दुर्घटना का शिकार, 2 की मौत 38 घायल

घायलों को पहुंचाया नजदीकी अस्पताल, मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी

उपमंडल के अधीन आते गांव पंजोआ से ठठल मार्ग पर एक बड़ा ही दुःखद हादसा घटा। इस हादसे में 2 लोगो की मौत हो गई और लगभग 38 श्रद्धालु घायल हो गए।

घायलों को अम्ब अस्पताल के इलावा जिला मुख्यालय अस्पताल में ग्रामीणों की सहायता से पहुचाया जा रहा है।

बता दे कि श्रद्धालुओं से भरा एक ट्रक जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बढभाग सिंह मेडी से माथा टेकने के ऊपरांत वापिस अपने जिला गुरदासपुर की ओर जा रहा था कि अचानक गांव पंजोआ और ठठल के बीच ढलान उतरते उतरते ट्रक के अगले हिस्से के टायरों के पटे टूट गए ओर ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस ट्रक में लगभग 50 से 60 लोग सवार थे जो कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बड़वाग सिंह मेडी से दर्शन करने के उपरांत अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे इस घटना में अभी तक 38 लोग गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं 2 लोगों की मौत हो चुकी है।

घायलों का इलाज क्षेत्रीय अस्पताल अम्ब ओर ऊना पर चल रहा है जिन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है उन्हें ऊना क्षेत्रीय अस्पताल पहुंचाया जा रहा है ताकि उनका इलाज जल्द हो सके।

सभी श्रद्धालु होला मोहल्ला त्योहार समाप्त होने के पश्चात अपने घर गुरदासपुर जा रहे थे तब अचानक ड्राइवर जो है ट्रक से नियंत्रित खो बैठा जिस कारण यह हादसा हुआ।

ऐसे हादसे पिछले साल सामने आए थे और जिस कारण जिला उपायुक्त ने इस बार खुले वाहनों पर सवार होकर यात्रा करने पर पाबंदी लगाई थी पर लेकिन फिर भी यह लोग नहीं माने।

Written by Newsghat Desk

युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस

युवा कांग्रेस के फायर ब्रांड नेता मनीष ठाकुर ने छोड़ी कांग्रेस

पूर्व यूकां नेता मनीष ठाकुर सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल..

पूर्व यूकां नेता मनीष ठाकुर सैंकड़ों समर्थकों के साथ आप में शामिल..