Fair deal
in ,

10वी पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका

10वी पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका
Shubham Electronics
Paontika Opticals

10वी पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका

जानें, किन पदों पर कितनी वैकेंसी, कितना होगा सैलरी….

वर्तमान समय मे भारत मे ऐसे बहुत से युवा है जिसका मन देश सेवा के लिए हमेशा होता है, तथा आज के समय मे यदि आप देश सेवा की भावना मन में रखते है तब आप इंडियन आर्मी में जा सकते है।

Shri Ram

हाल ही में भारतीय सेना (Indian Army) ने आर्टिलरी भर्ती 2022 के लिए अधिसूचना जारी किया है तथा इसके लिए अभ्यर्थी भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) indianarmy.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2022 तक है इसी दिन तक फॉर्म जमा किए जाएंगे और अधिकारिक अधिसूचना (Notification) में कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों ने पिछले विज्ञापन के आधार पर इन पदों के लिए आवेदन किया है, वह इसके लिए अयोग्य है व उन्हें वर्तमान विज्ञापन ​(Advertisement) ​के आधार पर एक नया आवेदन पत्र भरना होगा।

इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2022 है, और इस अभियान के माध्यम से लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल वर्कर, कारपेंटर, रसोइया, फायरमैन समेत विभिन्न पदों पर कुल 107 रिक्तियां भरा जायेगा, तथा विभिन्न पदों के लिए उम्मीदवारों की आयु सीमा अलग-अलग है, और उम्मीदवारों ​(Applicants) ​को कक्षा 10 वी व 12 वी उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।

किन पदों पर कितनी वैकेंसी…..

JPERC 2025
Diwali 02

भारतीय सेना के लिए निकली वेकेंसी भर्ती में निम्न पदे निम्न पोस्ट आया है जो कि निम्न है-

Diwali 03
Diwali 03

• ​इक्विपमेंट रिपेयरर – 01 पद
• लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) – 27 पद
• एमटीएस लस्कर – 06 पद
• मॉडल मेकर – 01 पद
• कारपेंटर – 02 पद
• नाई – 02 पद
• धोबी – 03 पद
• साइस – 01 पद
• मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) – 46 पद
• रसोइया – 02 पद
• रेंज लस्कर – 08 पद
• फायरमैन – 01 पद
• अर्टी लस्कर – 07 पद

कितना होगा सैलरी….

विभिन्न पोस्ट के लिए सैलरी भिन्न है, एवं लोअर डिवीजन क्लर्क, मॉडल मेकर, कारपेंटर, फायरमैन व कुक को 19,900 रुपये से लेकर 63,200 रुपये तक सैलरी दिया जायेगा। इक्विपमेंट रिपेयरर, नाई, एमटीएस, साइस, धोबी, व एमटीएस (माली), एमटीएस (चौकिदार) को 18,000 से 56,900 रुपये मिलेंगे।

Written by Newsghat Desk

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव…

पंजाब के मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी की पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव…

सिरमौर में भारी बरसात के चलते जट्टौन बैराज व आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी

सिरमौर में भारी बरसात के चलते जट्टौन बैराज व आसपास के इलाकों के लिए अलर्ट जारी