17 साल की नाबालिग लापता, पड़ोसी पर जताया अपहरण शक….
हिमाचल प्रदेश के परवाणू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाबालिग का लापता होने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक परिजनों तथा रिश्तेदारों ने नाबालिक को हर जगह तलाश करने का प्रयास किया लेकिन लड़की का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजनों ने नाबलिक को अपने स्तर पर ढूंडने का हर मुमकिन प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी।
जानकारी के अनुसार राजेश निवासी परवाणू, तहसील कसौली (सोलन) ने पुलिस में दी शिकायत में बताया कि उनकी नाबालिग बेटी जो करीब 17 साल की है, और परवाणू में पढ़ती है तथा उन्होंने बताया कि 20 मार्च को वह पत्नी के साथ घर से सुबह अपनी-अपनी ड्यूटी के लिए निकले थे। शाम को जब वह अपनी ड्यूटी करके घर पहुंचा तो पत्नी ने बताया कि उनकी बेटी घर पर नहीं है।
पुलिस को जानकारी देते हुए नाबालिग के पिता ने शक जाहिर किया है कि इनकी नाबालिग बेटी को सत्या नाम का लड़का जो पड़ोस में ही किराये के कमरे में रहता था, वह बहला-फुसला कर शादी करने के लिए भगा कर ले गया है।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि नाबालिक की तलाश की जा रही है आरोपी और नाबालिक दोनों ही पुलिस कि हिरासत में होंगे।