Asha Hospital
in

30 जनवरी को साई अस्पताल पांवटा साहिब में फ्री रहेगी ओपीडी : डॉ दिनेश बेदी

30 जनवरी को साई अस्पताल पांवटा साहिब में फ्री रहेगी ओपीडी : डॉ दिनेश बेदी

30 जनवरी को साई अस्पताल पांवटा साहिब में फ्री रहेगी ओपीडी : डॉ दिनेश बेदी

एक साल का हुआ कार्डियक सेंटर पांवटा साहिब

श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब के एक साल पुरे होने के उपलक्ष्य पर 30 जनवरी 2022 दिन रविवार को सभी चिकित्सकों की ओपीडी निशुल्क रहेंगे।

Shri Ram

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब को जन सेवा में समर्पित एक साल हो गया है। इस अवसर पर रविवार को जनता हमारे डॉक्टर्स से निशुल्क परामर्श ले सकते है।

इस दिन हृदय रोग विशेषज्ञ, सीटीवीएस सर्जन , नेत्र जाँच विशेषज्ञ , हड्डी रोग विशेषज्ञ एवं जनरल फिजिशियन मजूद रहेंगे। साथ ही टैस्टों एवं दवाईयों पर भी विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही एंजिओग्राफी केवल 4999/-, इको 999 /-, टीएमटी टेस्ट 999 /- में किये जायेंगे।

Doon valley school

उन्होंने कहा की जनता के अपार विश्वास से हम जिला सिरमौर के हृदय रोगियों को समय रहते बेहतर स्वास्थ्य सेवा पहुँचाने में सक्षम हो पाए है। श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब की नीव रखने का उदेश्य ही यही था की जिला सिरमौर के कार्डियक रोगियों को अपने क्षेत्र में ही हृदय रोग सम्बंधित बेहतरीन स्वस्थ सुविधा प्रदान करना।

कार्डियक रोग से सम्बंधित रोगी के लिए सबसे महत्पूर्ण समय होता है तो उसी के मद्देनज़र हमारा यही उदेश्य रहा है की समय रहते सही इलाज मिल सके।

JPERC 2025

उन्होंने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पौंटा साहिब में अनुभवी हृदय रोग विशेषज्ञ 24 x 7 अपनी सेवाएं दे रहे है। साथ ही अस्पताल में कैथ लैब स्थापित की गयी है। साथ ही सीटी स्कैन, अल्ट्रा साउंड, लैब और फार्मेसी की सुविधा उपलब्ध है। अस्पताल में जनरल फिजिशियन, नेत्र जांच, एवं हड्डी रोग विशेषज्ञ की सुविधा उपलब्ध है।

साथ ही उन्होंने बताया की श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब हिम केयर, आयुष्मान कार्ड, ईएसआईसी योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध है। साथ ही हिमाचल प्रदेश सरकार के कर्मचारियों और उनके आश्रितों के लिए रम्बरसमेंट की सुविधा भी उपलब्ध है।

डॉ दिनेश बेदी ने जनता का आभार व्यक्त किया और सभी स्टाफ , जन मानस का धन्यवाद करते हुए कहा की सब के सहयोग से आज श्री साई कार्डियक एवं क्रिटिकल केयर सेंटर पांवटा साहिब इस मुकाम पर पहुंचा है और हम विश्वास दिलाते है की आगे भी हम बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने में प्रयासरत रहेंगे।

Written by Newsghat Desk

Healthy lever : चाहते है अगर स्वस्थ लीवर तो करें इन चीजों से परहेज…

Healthy lever : चाहते है अगर स्वस्थ लीवर तो करें इन चीजों से परहेज…

ओह अब पांवटा साहिब में युवती निगला जहर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम

ओह अब पांवटा साहिब में युवती निगला जहर, मौके पर पहुंची पुलिस टीम