Asha Hospital
in

Himachal News: पत्नी को वीडियो कॉल पर कहा मैं बाजार में शराब पी रहा हूं रात को घर वापिस आऊंगा ! सुबह खड्ड के किनारे पड़ा मिला श*व…..

Himachal News: पत्नी को वीडियो कॉल पर कहा मैं बाजार में शराब पी रहा हूं रात को घर वापिस आऊंगा ! सुबह खड्ड के किनारे पड़ा मिला श*व…..

Himachal News: पत्नी को वीडियो कॉल पर कहा मैं बाजार में शराब पी रहा हूं रात को घर वापिस आऊंगा ! सुबह खड्ड के किनारे पड़ा मिला श*व…..

Himachal News: पत्नी को वीडियो कॉल पर कहा मैं बाजार में शराब पी रहा हूं रात को घर वापिस आऊंगा ! सुबह खड्ड के किनारे पड़ा मिला श*व…..

 

Shri Ram

Himachal News: हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में आज शुक्करखड्ड पुल के पास एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी का माहौल बना हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक व्यक्ति के शव के पास पुलिस को एक देसी शराब की आधी बोतल भी बरामद हुई है, परिवार के सदस्यों का कहना है कि मृतक सोमवार देर शाम अपनी पत्नी के साथ वीडियो कॉल पर बातचीत करने के बाद उसे कहने लगा कि वह सलौणी बाजार में शराब पी रहा है और रात तक घर वापस आ जाएगा।

लेकिन जब व्यक्ति सुबह तक भी घर नहीं पहुंचा तो परिवार के सदस्यों ने आसपास पड़ोस में जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी, लेकिन उक्त व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं चला।

तभी, पुलिस चौकी भोटा से उन्हें उक्त की मौत का पता चला, पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर दोपहर बाद परिजनों को सौंप दिया है। शव का उनके पैतृक गांव में अंतिम संस्कार किया गया।

JPERC 2025

इस हादसे में मृतक की पहचान अरुण कुमार पुत्र धनीराम आयु 45 वर्ष निवासी गांव तलासी डाकघर किरवीं के रूप में हुई है।

मामले में पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह का पता चल पाएगा। शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

Written by Newsghat Desk

Himachal News : यहाँ होम स्टे में रुके पंजाब के दो युवकों के पास से चिट्टे की खेप और नकदी बारमद! मामला दर्ज

Himachal News : यहाँ होम स्टे में रुके पंजाब के दो युवकों के पास से चिट्टे की खेप और नकदी बारमद! मामला दर्ज

Himachal News : अब एक रेस्तरां के टॉयलेट में मिला 21 वर्षीय युवक का शव! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कारण

Himachal News : अब एक रेस्तरां के टॉयलेट में मिला 21 वर्षीय युवक का शव! पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चलेगा कारण