in

Accident In Himachal : कार गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 घायल

Accident In Himachal : कार गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 घायल

Accident In Himachal : कार गहरी खाई दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 3 घायल

मंडी में दुल्हन लेकर वापिस लौट रहे बारातियों की एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि 3 अन्य घायल हो गए।

हादसा जिला मंडी के कोटली तहसील के तहत आने वाले लागधार गांव के पास हुआ।जानकारी के मुताबिक यह बारात मंडी जिला के बल्ह से कुम्हारड़ा गांव गई हुई थी। सुबह बारात जब वापिस लौट रही थी, तो इसमें चल रही कार नंबर एचपी 66 4351 लागधार गांव के पास हादसे का शिकार हो गई तथा कार सड़क से करीब 200 मीटर नीचे जा गिरी।

कार में सवार चार में से एक की मौत हो गई है। जबकि अन्य तीन घायल हैं। मृतक की पहचान रिटायर कैप्टन रूप सिंह गुलेरिया के रूप में हुई है, जिनकी उम्र लगभग 75 से 80 वर्ष बताई जा रही है और ये कैहनवाल गांव के रहने वाले थे।

Bhushan Jewellers Dec 24

एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि कोटली पुलिस चौकी की टीम ने मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Written by Newsghat Desk

गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं,गूगल ने दी जानकारी..

गूगल पर लोग क्या सर्च कर रहे हैं,गूगल ने दी जानकारी..

जल्द आने वाली है प्रधानमन्त्री की क़िस्त, चेक़ करते रहें अपना एकाउंट…

जल्द आने वाली है प्रधानमन्त्री की क़िस्त, चेक़ करते रहें अपना एकाउंट…