Accident In Himachal: तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी को मारी टक्कर! सिर के ऊपर से गुजरा टायर, युवक की मौत
Accident In Himachal: ऊना ज़िले के हरोली में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार युवक की मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में दूसरा युवक बाल-बाल बचा है। 30 वर्षीय गयासउदीन उर्फ जाबेद पुत्र बुन्दन निवासी रसुला चौधरी, बरेली (उत्तर प्रदेश) ऊना में एक बुटीक में काम करता था। युवक अपने दोस्त मोहम्मद कासिम के साथ जुमे की नमाज़ पढ़कर वापस लौट रहा था।
स्कूटी को ट्रक ने मारी टक्कर
इसी दौरान लोअर हरोली के रेस्ट हाउस के पास पहुंचते ही स्कूटी को ट्रक ने टक्कर मार दी। दोनों वाहनों के बीच भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों युवक स्कूटी से नीचे सड़क पर गिर गए।
सिर के ऊपर से गुजरा टायर
इस दौरान ट्रक का टायर जाबेद के सिर के ऊपर से गुजर गया जिसके चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके अलावा हादसे में मोहम्मद कासिम की जान बाल-बाल बची है। वही मामले में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है, जिसके चलते उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उधर, ऊना के एएसपी सुरेन्द्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने शव का ऊना के क्षेत्रीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया है। इसके साथ ही मामले में आगामी जांच शुरू कर दी गई है।