Fair deal
Dr Naveen
in

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! अब करें खर्चों का बेहतर प्रबंधन

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! अब करें खर्चों का बेहतर प्रबंधन

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! अब करें खर्चों का बेहतर प्रबंधन
Shubham Electronics
Diwali 01

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! अब करें खर्चों का बेहतर प्रबंधन

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! आजकल का यह दौर पूरी तरह से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का हो गया है। लगभग हर जगह पर AI ने अपनी पहुंच बना ली है।

Shri Ram

टेक्नोलॉजीकल काम हो या फाइनेंस से जुड़ा कम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस हर क्षेत्र में बेहतरीन सुविधा ग्राहकों को उपलब्ध करा रहा है।

AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड का कमाल! अब करें खर्चों का बेहतर प्रबंधन

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का उपयोग कर विभिन्न कंपनियां भी नए-नए टूल डेवलप कर रही है ताकि ग्राहकों को बेहतरीन अनुभव प्रदान किए जाएं।

इसी क्रम में हाल ही में क्रेडिट कार्ड के क्षेत्र में रिवोल्यूशनरी कदम उठाये गए हैं और AI POWERED क्रेडिट कार्ड लांच किया गया है।

JPERC 2025
Diwali 02

कौन सी कंपनी ने लॉन्च किया है AI POWERED क्रेडिट कार्ड

Diwali 03
Diwali 03

बता दें cheQ wisor नाम की कंपनी जो क्रेडिट मैनेजमेंट प्लेटफार्म की एक अग्रणी कंपनी है इस कंपनी ने हाल ही में भारत में अपना पहला AI संचालित क्रेडिट कार्ड लांच किया है।

यह AI संचालित क्रेडिट कार्ड विशेष आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है । इस टूल की मदद से यूजर्स इस cheQ wisor क्रेडिट कार्ड को काफी बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं।

किस प्रकार काम करता है cheQ wisor क्रेडिट कार्ड

cheQ क्रेडिट मैनेजमेंट कंपनी द्वारा शुरू किया गया यह cheQ wisor क्रेडिट कार्ड मिड एज उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

यह क्रेडिट कार्ड 25 से 45 वर्ष के उपभोक्ताओं को क्रेडिट कार्ड का बेहतरीन अनुभव देगा जहां उपभोक्ता क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते समय व्यक्तिगत सुझाव, रियल टाइम सहायता और क्रेडिट उपयोग का विश्लेषण प्राप्त कर पाएंगे।

यह क्रेडिट कार्ड AI टूल के माध्यम से उपयोगकर्ताओं के वित्तीय निर्णय को और ज्यादा स्मार्ट और प्रभावी बना देगा।

क्या है cheQ wisor क्रेडिट कार्ड की विशेषताएं

cheQ wisor AI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से उपयोगकर्ता अपने खर्चों का विस्तृत विवरण देख सकते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड यूजर्स को उनकी वित्तीय स्थिति का विश्लेषण बताता है जहां यूजर रियल टाइम सजेशन और रियल टाइम सहायता प्राप्त कर सकता है।

इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से यूजर क्रेडिट कार्ड रीवार्ड्स की गणना कर पाते हैं और आगे किए जाने वाले खर्चों का निर्धारण कर पाते हैं।

यह क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता को क्रेडिट कार्ड रीवार्ड्स को बेहतर तरीके से इस्तेमाल करने का सुझाव देता है ताकि उपयोग करता हमेशा फायदे का सौदा करें।

cheQ कम्पनी ने क्यों बनाया है यह AI पावर क्रेडिट कार्ड

जैसा कि हम सब जानते हैं क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल आमतौर पर आपकी परचेसिंग पावर को बढ़ा देता है । ऐसे में उपयोगकर्ता क्रेडिट अर्थात उधार पर ही वस्तुएं खरीदने लगते हैं।

कई बार उपयोगकर्ता अपनी लिमिट से ज्यादा ही खरीदारी कर लेते हैं जिसकी वजह से एक ओर जहां वे कर्ज़ का भुगतान करने में सक्षम नहीं होते वहीं दूसरी ओर भुगतान न करने की वजह से उनके सिबिल स्कोर पर भी प्रभाव पड़ता है।

इन्हीं सारी परेशानियों को दूर करने के लिए और अपने कंपनी के उपयोगकर्ताओं की सुविधा के लिए cheQ क्रेडिट मैनेजमेंट कम्पनी ने AI पावर क्रेडिट कार्ड लांच किया है।

कंपनी के संस्थापक और CEO ने इस नए क्रेडिट कार्ड की खासियत के बारे में बताते हुए कहा है कि यह क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को क्रेडिट कार्ड की जटिल शर्तें और तेजी से बदलते वित्तीय नियमों के बारे में सूचित करने में सक्षम है।

इस क्रेडिट कार्ड में उपयोग किए गए AI टूल को नई तकनीक से तैयार किया गया है, ताकि उपयोगकर्ता कॉम्प्लेक्स क्रेडिट कार्ड के नियमों को समझ सके और बिना किसी जटिल प्रक्रिया में उलझे क्रेडिट प्रबंधन को सशक्त बना सके।

जरूरी बात…

कुल मिलाकर cheQ कंपनी द्वारा लांच किया गया यह AI पावर्ड क्रेडिट कार्ड cheQ WISOR सभी क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ताओं को वित्तीय रूप से स्मार्ट बनता है ताकि क्रेडिट कार्ड उपयोगकर्ता क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत का समाधान प्राप्त कर सके और ज्यादा से ज्यादा लाभ कमा सके।

Written by Newsghat Desk

Himachal Latest News: हिमाचल से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह के छह दिन होगी दो सीधी उड़ानें! यहां देखे फ्लाइटों की टाइमिंग

Himachal Latest News: हिमाचल से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह के छह दिन होगी दो सीधी उड़ानें! यहां देखे फ्लाइटों की टाइमिंग

Himachal News Alert: तंदूर की चिंगारी से मकान में भड़की आग! सेब के पौधे भी झुलसे, लाखों का नुकसान

Himachal News Alert: तंदूर की चिंगारी से मकान में भड़की आग! सेब के पौधे भी झुलसे, लाखों का नुकसान