in

Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi

Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi
Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi

Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi

नमस्कार दोस्तों, आपके पसंदीदा न्यूज़ घाट में आपका स्वागत है आशा करते हैं कि आप हमेशा की तरह स्वस्थ और मस्त होंगे तो आज हम Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi में जानेंगे कि कैसे बैंक में एप्लीकेशन लिखा जाता है ? bank account reopen application in Hindi, SBI bank application in Hindi, Application for bank manager, बैंक में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए एप्लीकेशन, Bank application statement in Hindi, बैंक ऑफ बड़ौदा एप्लीकेशन हिंदी, खाता बड़ा करने के लिए एप्लीकेशन, बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ? Close Bank Account Application, Reopen Bank Account, application for Cheque Book, application for Passbook, application for ATM card, application for Mobile number Change, application for signature, application for Payment issue, application for Withdrawal issue, सभी प्रकार के एप्लीकेशन आप यहां देखकर अपने बैंक के लिए लिख सकते हो चाहे आपकी कोई सी भी बैंक हो। तो चलिए बिना देरी के शुरू करते हैं…!

BKD School
BKD School

आपका अकाउंट चाहे कौन सी भी बैंक में हो सभी बैंकों में एप्लीकेशन का फॉर्मेट लगभग समान होता है जब एप्लीकेशन लिखी जाती है तो एप्लीकेशन बिल्कुल साधारण शब्दों में और सटीक भाषा में लिखनी होती है और यदि आप यह चीजें सीख लेते हैं तो आप किसी भी समस्या के बारे में एप्लीकेशन आसानी से स्वयं लिख सकते हैं।

यहां न्यूज़ घाट आपकी सभी समस्याओं के लिए एप्लीकेशन का फॉर्मेट लेकर आया है जिसमें आपको सिर्फ आपकी व्यक्तिगत जानकारी भरनी है और एप्लीकेशन कंप्लीट हो जाएगा।

सभी बैंकों के लिए एप्लीकेशन

यदि आपको भी आपके बैंक के लिए एप्लीकेशन लिखनी है चाहे अब एप्लीकेशन खाता रिओपन करवाने के लिए हो या मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए हो सभी प्रकार की एप्लीकेशन आपको यहां मिल जाएगी।

साथ ही आपको और बहुत ही मूल्यवान जानकारी भी इस आर्टिकल के माध्यम से मिलेगी और जानकारी तभी मिलेगी जब आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ेंगे यदि आप भविष्य में बैंक से संबंधित कोई समस्या झेलना नहीं चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए।

बंद खाता दोबारा खोलने के लिए एप्लीकेशन | Reopen bank account application in hindi (सभी बैंकों के लिए)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- बंद खाता दुबारा खुलवाने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)और मेरा खाता नंबर xxxxxxxxx आपके बैंक का खाताधारी था। मुझे किसी आपात परेशानी के कारण बैंक खाता बंद करना पड़ा। अब मैं दुबारा खाता चालू करवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक की सुविधा का लाभ मिल सके।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते को दोबारा से चालू करवा दीजिये।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

(आपको यहां अपने बैंक का जो नाम है वही पूरा नाम लिखना है।)

Application in hindi | हिंदी में एप्लीकेशन कैसे लिखें

बैंक अकाउंट में मोबाइल नंबर चेंज करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- मोबाइल नंबर परिवर्तित करवाने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। मेरी पुरानी सिम किन्ही व्यक्तिगत कारणों से बंद करवानी पड़ रही है तो मैं अपने बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवर्तित करवाना चाहता हूं। ताकि भविष्य में मुझे बैंक से संबंधित जानकारी प्राप्त होती रहे।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते का रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर परिवर्तित करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

नया बैंक खाता खोलने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? (सभी बैंकों के लिए)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय – नया खाता खोलने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन है कि मैं आपके बैंक में अपना बैंक खाता खुलवाना चाहता हूँ। ताकि बैंक में दी जाने वाली सुविधाओ का लाभ उठा सकूँ। बैंक खाता खुलवाने हेतु सभी आवश्यक दस्तावेज और कागज सलंग्न आवेदन पत्र कर दिया है।

अतः आपसे निवेदन है की शीघ्र ही आपके बैंक में मेरा खाता खुलवाने की कृपा करें। मैं सदा आपका आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर/यदि कोई पहले से है तो)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

PTET ki full form kya hai | PTET के बारे में संपूर्ण जानकारी हिंदी में

BSTC full form | बीएसटीसी क्या है

चेक बुक जारी करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- चेक बुक जारी करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। पिछले कुछ दिनों से पैसे के लेन-देन में मुझे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा हैं। मुझे एक नया चेक बुक चाहिए। ताकि मैं चेक बुक से फायदा उठा सकूं।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे बैंक खाते का चेक बुक प्रदान करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा ।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Full Name:- …………… (अपना पूरा नाम)
Bank A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Your Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर)
Date:- ………….(दिनाक)
Your Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

ATM कार्ड के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ? (सभी बैंकों के लिए)

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- ATM Card जारी करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। पिछले कुछ दिनों से पैसे के लेन-देन में और पैसे विड्रोल करने मे मुझे काफी परेशानियो का सामना करना पड़ा रहा हैं। इसलिए मुझे एटीएम कार्ड की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि मेरे खाते पर एक एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

MLA ka full form kya hai | MLA की जिम्मेदारियां व वेतन कितना होता है

ARMY Ka Full Form | Army में कैसे जायें ?

ATM कार्ड ब्लॉक करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- ATM Card block करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। मैं ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने एटीएम कार्ड को ब्लॉक करवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि कृपया मेरे बैंक खाते से जुड़े एटीएम कार्ड को ब्लॉक करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

नई बैंक पासबुक जारी करने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- नई बैंक पासबुक जारी करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। मेरा खाता आपकी बैंक में कई वर्षों पुराना है जिस वजह से मेरी बैंक पासबुक के पृष्ठ भर चुके हैं। जिस कारण मैं अपने अकाउंट का स्टेटमेंट छपवाने में असमर्थ हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि कृपया मेरे बैंक खाते पर एक नई पासबुक प्रदान की जाए ताकि भविष्य में पासबुक में एंट्री करवा सकूं।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

JEE Full Information In Hindi | JEE Full Form In Hindi | JEE के बारे में पूरी जानकारी

IIT Full Form in Hindi | IIT क्या है और कैसे करें पूरी जानकारी

बैंक खाता बंद करवाने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- बैंक खाता बंद करवाने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। किन्ही व्यक्तिगत कारणों से मैं अपने बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहता हूं।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि कृपया मेरे बैंक खाते को शीघ्र ही बंद करने की कृपा करें।

आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

Job ki full form Kya hai | जॉब की फुल फॉर्म के बारे में पूरी जानकारी

HR Ka Full Form Kya Hai | एचआर के बारे में पूरी जानकारी

बैंक पासबुक खो जाने पर एप्लीकेशन कैसे लिखें ?

सेवा में,

श्रीमान शाखा प्रबंधक महोदय
………..(बैंक/ब्रांच का नाम)
………… (बैंक/ब्रांच का पता)

विषय:- नई बैंक पासबुक जारी करने हेतु

महोदय,

सविनय नम्र निवेदन हैं, कि मैं राहुल शर्मा (अपना नाम लिखे)। मेै आपके बैंक____(अपने बैंक का नाम व ब्रांच का नाम लिखे) का खाताधारक हूँ। मेरी बैंक खाता संख्या_________( बैंक अकाउंट नंबर लिखे) है। यह एक____(अपने खाते का प्रकार लिखे बचत अकाउंट / करंट अकाउंट) खाता है। मेरी बैंक अकाउंट पासबुक कहीं खो जाने के कारण मुझे नई पासबुक की आवश्यकता है।

अतः श्रीमान से निवेदन हैं कि कृपया मेरे बैंक खाते पर एक नई पासबुक प्रदान करने की कृपा करें।
आपका सदा आभारी रहूँगा।

आपका विश्वासी खाताधारक।

Name:- …………… (अपना नाम लिखे)
A/C No:- ………………..(अकाउंट नंबर)
Mobile No:- ………….(मोबाइल नंबर लिखे)
Date:- ………….(दिनाक लिखे)
Signature:- ……….(हस्ताक्षर)

ERP full form in hindi | ERP kya hai Puri jankari hindi me

ISO Full Form In hindi | आईएसओ फुल फॉर्म इन हिंदी | आईएसओ के बारे में पूरी जानकारी

हमें उम्मीद है दोस्तों कि आपको Bank Application In Hindi | Application For Bank Manager In Hindi से अब पूरी तरह समझ में आ चुका होगा कि बैंक मैनेजर को किसी भी बैंक की समस्या से संबंधित एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है।

इस प्रकार से आप एक खाली पेज में इस फॉर्मेट के अनुसार एप्लीकेशन लिखकर अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं।

यदि आपके मन में आर्टिकल से संबंधित कोई प्रश्न या सुझाव है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं हम रिप्लाई देने की पूरी कोशिश करेंगे।

यदि आप हमसे सोशल मीडिया पर जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए सोशल आइकन पर क्लिक करके वहां जुड़ सकते हैं।

Written by newsghat

अब इस नियम के उल्लंघन पर व्यवसायिक वाहनों को 5000 जुर्माना भरना पड़ेगा

अब इस नियम के उल्लंघन पर व्यवसायिक वाहनों को 5000 जुर्माना भरना पड़ेगा

CDO full form | CDO kaise bane | CDO की सैलरी, योग्यता व अधिकार

CDO full form | CDO kaise bane | CDO की सैलरी, योग्यता व अधिकार