Paonta Cong
in ,

HP Board: पिता का उठा सिर से साया! मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, अब बेटी ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान

HP Board: पिता का उठा सिर से साया! मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, अब बेटी ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान

Fathers-shadow-lifted.jpg

HP Board: पिता का उठा सिर से साया! मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, अब बेटी ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान

JPERC
JPERC

HP Board: दूसरी कक्षा में पढ़ती थी जब पिता का सिर से साया उठ गया। मां के लिए वह दौर बहुत मुश्किल था मगर उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। पैसों की तंगी थी बावजूद इसके मां ने कभी दूसरों के आगे हाथ नहीं फैलाया।

HP Board: पिता का उठा सिर से साया! मां ने मजदूरी कर पढ़ाया, अब बेटी ने प्रदेश में पाया पांचवा स्थान

Admission notice

बल्कि मेहनत-मजदूरी कर उसका भरण-पोषण करती रही। जब मैनें होश संभाला तो ठान लिया कि जितना कष्ट मां ने मेरे लिए उठाया उससे ज्यादा सुख में उन्हें दूंगी।

यह कहना है राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय (कन्या) गरली की साक्षी शर्मा पुत्री भरत भूषण शर्मा का। बीते कल जब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट आउट किया तो साक्षी ने कला संकाय की परीक्षा में 483 अंक लेकर प्रदेश भर में पांचवां स्थान हासिल किया।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

वही साक्षी सहित उसकी मां ने जब रिजल्ट देखा तो वह खुशी से झूम उठे। इस दौरान मां सोनिया शर्मा की आंखों से खुशी के आंसू झलक गए। साक्षी ने बताया कि उनकी माता टास्क वर्कर है जिन्होंने किराए के कमरे में रहते हुए उसका पालन-पोषण किया।

वही बेटी ने भी अपनी काबिलियत के दम पर मां को गर्व महसूस करवाया है। वही साक्षी ने बताया कि वह सिविल परीक्षा पास करना चाहती है और देश के साथ-साथ अपनी मां के लिए कुछ करना चाहती है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

8-to-10-thousand-tourists.jpg

HP News: आधा फुट बर्फबारी के बीच फंसे 8 से 10 हजार पर्यटक! पुलिस ने देर रात तक किए रेस्क्यू

dead-boady.jpg

Himachal News Alert: बंदर के डर से भागी महिला! छत से गिरकर दर्दनाक मौत