in

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा
Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

Best Credit Cards In 2023: क्रैडिट कार्ड लेने की सोच रहे हैं तो ये हैं बेस्ट ऑप्शन, इनके बारे में जान लें, होगा फायदा ही फायदा

Best Credit Cards In 2023: आज के समय में मार्केट में बहुत सारे विकल्प उपलब्ध होने की वजह से क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का चुनाव करना बेहद मुश्किल हो जाता है।

वर्तमान में कुछ बैंक होते हैं जो आपसे क्रेडिट कार्ड के लिए एनुअल फीस लेते हैं और कुछ ऐसे भी बैंक है जो आपको लाइफटाइम फ्री क्रेडिट (LTF Credit Card) कार्ड प्रदान करता है।

Bhushan Jewellers Dec 24

आज हम आपको कुछ क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने वाले हैं जो कम एनुअल फीस में ज्यादा फायदा प्रदान करता है।

आज के समय में कम सालाना फीस वाले क्रेडिट कार्ड बिगनर्स के लिए उपयुक्त हैं जो हाई चार्ज का भुगतान किए बिना उचित वैल्यूबैक हासिल करना आज के समय में चाहते है।

ऐसे यूजर्स पॉपुलर मर्चेंट के साथ कैशबैक, रिवार्ड प्वाइंट्स, छूट या फिर को-ब्रांडेड बेनिफिट्स का आज के समय में लाभ उठा सकते हैं। इनमें से अधिकांश कार्ड निश्चित स्पेंडिंग माइल स्टोन तक पहुंचने पर एनुअल फीस आज के समय में माफ कर देते हैं।

Best Credit Cards In 2023: Standard Chartered EaseMyTrip Credit Card

वर्तमान समय में स्टैंडर्ड चार्टर्ड ईजमाईट्रिप क्रेडिट कार्ड के जरिए ईजमाईट्रिप ऐप/वेबसाइट पर होटल बुक करने पर 20 फीसदी तथा फ्लाइट बुक करने पर 10 फीसदी इंस्टैंट डिस्काउंट मिल जाता है।

आपको ईजमाईट्रिप के अलावा दूसरे ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म पर इस कार्ड के जरिए टिकट बुक करने पर 10X रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिल जाता है, और इस कार्ड की एनुअल फीस 350 रुपये आज के समय में है।

Best Credit Cards In 2023: BPCL SBI Credit Card 

वर्तमान समय में बीपीसीएल एसबीआई क्रेडिट कार्ड के जरिए बीपीसीएल पेट्रोल पंपों पर ईंधन पर खर्च किए गए प्रत्येक 100 रुपये पर 13X रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे यानी प्रभावी रूप से 4.25 फीसदी वैल्यूबैक का फायदा मिलया है।

इस क्रेडिट कार्ड के जरिए ग्रोसरी, डिपार्टमेंट स्टोर, मूवीज तथा डाइनिंग कैटेगरी में हर 100 रुपये के खर्च पर 5X रिवार्ड प्वाइंट (रिवॉर्ड रेट 1.25 फीसदी) मिलया है, और इस कार्ड की एनुअल फीस 499 रुपये वर्तमान समय में है।

Best Credit Cards In 2023: Axis Bank Ace Credit Card 

एक्सिस बैंक ऐस क्रेडिट कार्ड के जरिए Google Pay ऐप पर मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज, बिल पेमेंट (ब्रॉडबैंड, एलपीजी, बिजली, गैस और पानी) करने पर अनलिमिटेड 5 फीसदी कैशबैक आज के समय में मिलता है।

इस कार्ड के जरिए स्विगी, जोमैटो तथा ओला पर पेमेंट करने अनलिमिटेड 4 फीसदी कैशबैक मिल जाता है, और अन्य सभी ऑनलाइन तथा ऑफलाइन लेन देन पर बिना किसी सीमा के 2 फीसदी कैशबैक कमा सकते हैं।

इस कार्ड के जरिए आप साल में 4 बार फ्री में घरेलू एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस किया जा सकता है। इस कार्ड का सालाना शुल्क वर्तमान समय में 499 रुपये है।

Best Credit Cards In 2023: Flipkart Axis Bank Credit Card 

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट तथा मिंत्रा पर की जाने वाली खरीद के लिए 5 फीसदी का अनलिमिटेड कैशबैक मिलता है।

इस कार्ड के जरिए Cleartrip, PVR, Uber, Swiggy, Cure Fit तथा Tata Sky पर खर्च करने पर 4 फीसदी कैशबैक मिल जाता है, और कार्ड होल्डर को साल भर में 4 एयरपोर्ट लाउंज एक्सेस फ्री मिलता है, और वर्तमान समय में इस कार्ड की एनुअल फी 500 रुपये है।

Best Credit Cards In 2023: HDFC Moneyback+ Credit Card 

एचडीएफसी मनीबैक+ क्रेडिट कार्ड के जरिए फ्लिपकार्ट, अमेजन, बिगबास्केट, रिलायंस स्मार्ट सुपर स्टोर तथा स्विगी पर 10X कैश प्वाइंट्स, मर्चेंट लोकेशन पर ईएमआई खर्च पर 5X कैश प्वाइंट्स तथा अन्य श्रेणियों में खर्च किए गए प्रति 150 रुपये पर 2 कैश प्वाइंट्स मिल जाता है।

नौ एक तिमाही में 50 हजार रुपये खर्च करने पर यूजर को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर मिलता है, और वर्तमान समय में इस कार्ड की सालाना फीस 500 रुपये है।

Written by newsghat

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के पास नशे की खेप बरामद, गिरफ्तार

पांवटा साहिब में एक व्यक्ति के पास नशे की खेप बरामद, गिरफ्तार

PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं

PAN Card Alert: कहीं आपके PAN Card का कोई और तो नही कर रहा मिस्यूज, इन टिप्स को अपनाकर पता लगाएं