Big News: हिमाचल की इस फर्म पर ED की बड़ी कार्रवाई! 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच
Big News: प्रवचन निदेशालय (ईडी) चंडीगढ़ जोनल कार्यालय ने हिमाचल प्रदेश के ऊना स्थित एक फर्म पर बड़ी कार्रवाई अमल में आई है।
Big News: हिमाचल की इस फर्म पर ED की बड़ी कार्रवाई! 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच
ईडी द्वारा 13 लाख रुपए की चल जबकि 2.85 करोड़ की अचल संपत्ति यानी कुल 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच कर ली गई है।
ईडी ने हिमाचल सरकार के खजाने को धोखाधड़ी और गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के मामले में फर्म पर यह कार्रवाई की है।
दरअसल, जिला में किए गए अनाधिकृत खनन के मामले में आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत सदर थाना ऊना में मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के बाद ED हरकत में आई और इस मामले की जांच पड़ताल करनी शुरू कर दी गई।
ED की जांच में सामने आया कि आरोपी लखविंदर सिंह ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट 2002 के प्रावधानों के तहत धोखाधड़ी की थी। ED की जांच में यह भी सामने आया कि जिला में आरोपी के नाम पर तीन क्रशर इकाइयां भी चल रही थी।
आरोपी ने धोखाधड़ी कर न केवल राज्य सरकार के खजाने को नुकसान पहुंचाया बल्कि अवैध खनन के माध्यम से भी धोखाधड़ी करके गलत लाभ प्राप्त किया।
इतना ही नहीं आरोपी द्वारा हिमाचल प्रदेश माइनर मिनरल्स और खनिज नियम 2015 के तहत दाखिल किए जाने वाले वैधानिक रिटर्न में वास्तविक उत्पादन की रिपोर्ट को भी छिपाया था।
जिसके बाद ED ने सरकार के खजाने को धोखाधड़ी और गलत तरीके से नुकसान पहुंचाने के मामले में 2.98 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की।