Breaking News: अस्पताल के एक कमरे में मिला चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का शव, अब जांच में जुटी पुलिस
Breaking News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में आईजीएमसी में कार्यरत एक चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का शव स्वास्थ्य विभाग के एक कमरे में बरामद हुआ है।
जानकारी के मुताबिक यह कर्मचारी बीते कल घर नहीं गया और विभाग के कमरे में ही रुक गया, जैसे ही सुबह के समय विभाग के अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि विभाग का कमरा खुला है,अंदर आने पर देखा कि हीटर चल रहा था और कर्मचारी मृत पड़ा है।
बता दें कि शव शिमला के आईजीएमसी अस्पताल के पुराने भवन स्थित पल्मोनरी विभाग में एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कर्मी मृत पाया गया है।
जोकि आईजीएमसी के डी ब्लॉक स्थित पल्मोनरी विभाग में यह कर्मचारी के रूप में कार्यरत था जिसका नाम जसबीर बताया जा रहा है।
सूचना के अनुसार अस्पताल में सुबह 9:30 से 4 तक मरीजों के पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट होते हैं। इसके बाद विभाग बंद किया जाता है।
वार्ड को बंद करने की जिम्मेवारी इसी कर्मचारी की थी, लेकिन बताया जा रहा है कि कर्मचारी बीते कल घर नहीं गया और विभाग के कमरे में ही ठहर गया।
सुबह के वक्त जब विभाग के अन्य कर्मचारी अस्पताल पहुंचे तो देखा कि विभाग का कमरा खुला है।
अन्य कर्मचारियों द्वारा अंदर जाकर देखा तो पाया कि हीटर चल रहा था और कर्मचारी मृत अवस्था में पड़ा था, लिहाजा इसके बाद शव को यहां से ले जाकर शवगृह में रखा गया।
वहीं, मामले में उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई है जिसके बाद मौत के कारणों का पता लगाने के लिए प्रयास कर रही है।