Chhava Box Office Collection: छावा बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ लगाने में कितनी कामयाब? एक क्लिक में देखें पूरी रिपोर्ट
Chhava Box Office Collection: बहुप्रतीक्षित फिल्म छावा आखिरकार इस शुक्रवार सिनेमा घरों में रिलीज हो चुकी है। लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म शेर के बच्चे अर्थात शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है।
मराठा साम्राज्य की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म में लीड एक्टर के रूप में विक्की कौशल को कास्ट किया गया है जबकि विलेन की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। वहीं संभाजी महाराज की पत्नी के रूप में रश्मिका मंधाना को लिया गया है।
आईए जानते हैं कैसा रहा छावा का अब तक का प्रदर्शन
फिल्म छावा की कहानी शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज के इर्द-गिर्द बुनी हुई गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह पिता के निधन के बाद एक पुत्र को मराठा साम्राज्य की बागडोर संभालती पड़ती है और किस तरह उन्हें राजनीतिक षड्यंत्र, मुगल हमले और विश्वासघात जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।
इस फिल्म में उन घटनाओं को भी दिखाया गया है जिनका जिक्र इतिहास के पन्नों में काफी कम मिलता है। फिल्म में बताया गया है कि किस प्रकार संभाजी महाराज को बाहरी दुश्मनों से नहीं बल्कि भीतरी भेदियों से भी लड़ना पड़ा था। यह कहानी संभाजी महाराज की दृढ़ता ,वीरता और बलिदान की कहानी है।
हालांकि फिल्म में निर्देशक ने भावनात्मक एंगल और एक्शन का मसाला परोसने की पुरजोर कोशिश की है परंतु कई कई जगह यह एक्शन काफी लाउड हो जाता है जिसकी शायद फिल्म में आवश्यकता नहीं थी।
फिल्म की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ नहीं की गई है और यह फिल्म की कहानी ज्यादा गहराई में जाने से भी बचती है। कुल मिलाकर यह फिल्म आम दर्शकों की रुचि और सिनेमाई ड्रामा के संतुलन को ध्यान में रखकर बनाई गई है।
फिल्म के किरदारों का प्रदर्शन
बात करें फ़िल्म के लीड विक्की कौशल की तो विक्की कौशल ने अपने किरदार से इस फिल्म में जान डाल दी है। संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल काफी जीवंत प्रतीत हो रहे हैं।
फिल्म के हर दृश्य में उन्होंने अपनी तरफ से पूरी ईमानदारी बरती है। तलवारबाजी, घुड़सवारी, युद्ध के दृश्यों में उनकी मेहनत साफ नजर आती है।
फिल्म में औरंगजेब की भूमिका अक्षय खन्ना निभा रहे हैं। विलेन के रोल में अक्षय खन्ना काफी रॉ एक्टिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
हालांकि अक्षय खन्ना को स्क्रीन पर ज्यादा समय नहीं मिला है और ना ही उनके हिस्से दमदार डायलॉग आए हैं परन्तु औरंगजेब के रूप में उनकी बॉडी लैंग्वेज और लुक से दर्शन जरूर प्रभावित हो रहे हैं।
रश्मिका मंदांना फिल्म में येसुबाई का किरदार निभा रही है। हालांकि रश्मिका मंधाना को भी स्क्रीन पर ज्यादा टाइम नहीं मिला है परंतु उन्हें जितने भी दृश्य मिले हैं उनमें वह ठीक-ठाक एक्टिंग करती हुई नजर आ रही है।
कहां पड़ रही है छावा फिल्म कमजोर
अभूतपूर्व ऐतिहासिक पटकथा और दमदार एक्टिंग के बावजूद भी छावा फिल्म कुछ-कुछ जगहों पर कमजोर पड़ती हुई दिखाई दे रही है। जैसे कि इस फिल्म का संगीत ,फिल्म का संगीत ए आर रहमान ने दिया है परंतु यह फिल्म के साथ मेल नहीं खा रहा वहीं फ़िल्म के गाने भी काफी औसत है।
बात करें निर्देशन की तो लक्ष्मण उटेकर का निर्देशन काफी अच्छा है खास कर भव्य दृश्य और एक्शन सीक्वेंस काफी खूबसूरती से गढ़े गए हैं । परंतु कुछ-कुछ जगहों पर फिल्म की कहानी औसत लगने लगती है जिसे भावनात्मक एंगल देकर अच्छा बनाया जा सकता था।
फिल्म की सबसे कमजोर कड़ी है इस फिल्म की एडिटिंग, कमजोर एडिटिंग की वजह से फिल्म की प्रवाहशीलता पर इसका असर पड़ता हुआ दिखाई देता है। शुरुआती डेढ़ घंटे में दर्शन खुद को केवल कहानी से जोड़ने की कोशिश करते हुए ही दिखाई दे रहे हैं।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
छावा ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत कर दी है। मूवी के पहले दिन की कलेक्शन 31 करोड रुपए बताई जा रही है जो कि अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
बॉक्स ऑफिस विशेषज्ञों का मानना है कि वीकेंड खत्म होने तक यह मूवी 100 करोड रुपए की नेट कमाई कर सकती है। वहीं उम्मीद की जा रही है कि वर्ल्ड वाइड लेवल पर यह फिल्म 150 करोड़ के पार आसानी से पहुंच जाएगी ।
आखरी बात..
कुल मिलाकर छावा मूवी एक वन टाइम वॉच मूवी है । ऐतिहासिक तथ्यों में रुचि रखने वाले दर्शकों के लिए यह फिल्म इस हफ्ते मनोरंजन का एक अच्छा विकल्प सिद्ध हो सकती है।