in

Cibil Score: शादी से पहले अगर नहीं किया ये काम तो पड़ सकता है पछताना, ऐसे जान लें अपने होने वाले पार्टनर की वित्तीय स्थिति

Cibil Score: शादी से पहले अगर नहीं किया ये काम तो पड़ सकता है पछताना, ऐसे जान लें अपने होने वाले पार्टनर की वित्तीय स्थिति

Cibil Score: शादी से पहले अगर नहीं किया ये काम तो पड़ सकता है पछताना, ऐसे जान लें अपने होने वाले पार्टनर की वित्तीय स्थिति

शादी के पवित्र बंधन है, और आज के समय में पुरुष तथा महिलाएं भी अपने लाइफ पार्टनर का एक्‍टिव, स्मार्ट, सुंदर, गुणी, और सुशील होना पसंद करते है, ऐसे में वही लोग अक्सर शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर की वित्‍तीय अनुशासन (Financial Discipline) देखने की कोशिश नहीं करते हैं, और शादी के बाद वित्तीय संकट का सामना करना पड़ जाता है, आज के समय में विदेशों में क्रेडिट/सिबिल स्कोर (Cibil score) खराब होने के आधार पर वर्षो की शादियां (Marriage) पलभर में टूट रही हैं, आज के समय में आप शादी करने के बारे में सोच रहे है, तब आपको अपना सिबिल स्कोर एक बार चेक करा लेने की जरूरत होगी, क्योंकि वर्तमान समय में शादी टूटने का भय बहुत ज्यादा बना रहता है।

टर्म जीवन बीमा योजना :

वर्तमान समय में आप टर्म जीवन बीमा योजना का लाभ उठा सकते है, और आपको बता दे कि फाइनेंसियल डिसिप्लिन का मतलब होता है कि आपका क्रेडिट स्‍कोर सही है और यदि आप किसी भी तरह के लोन के लिए बैंक या लोन प्रोवाइडर कंपनी में अप्‍लाई करें, तब यह स्कोर उसमें रुकावट नहीं बनता है, और आपका लोन आसानी से अप्रूवल हो जाता है। उदाहरण के लिए जानते है आप की शादी ऐसे पार्टनर से होती है जो क्रेडिट कार्ड या पर्सनल लोन का डिफॉल्‍टर हो, तथा आप अपने शादी के साथ नया शुरुआत करने के लिए नए घर के लिए उसके साथ ज्‍वाइंट होम लोन लेना चाहते हैं, तब आपको होम लोन नही मिलता है, साथ ही पार्टनर के क्रेडिट स्‍कोर से आपका अपने घर का सपना अधूरा रह सकता है, इसलिए यदि आप शादी करने के बारे में सोच रहे है तब आप सिबिल स्कोर एक बार चेक अवश्य कर ले।

Bhushan Jewellers Nov

 

फाइनेंशियल आदतों का समझना जरूरी :

आज के समय में वित्तीय संकट का दौर चल रहा है, बाजार भी अस्त व्यस्त है, ऐसे में यह जरूरी है कि शादी का फैसला करने से पहले एक दूसरे की खर्च करने की आदतों तथा कर्ज को मैनेज करने के बोर में आपको जानकारी होना जरूरी है, आपको ज्ञान होना चाहिए कि एक कपल के तौर पर आपको नियमित तौर पर अपनी क्रेडिट हिस्‍ट्री चेक करनी चाहिए, तथा इससे आपको यह जानने में मदद मिलेगी कि फाइनेंस के मोर्चे पर आप कहां खड़े हैं और जरूरत पढ़ने पर किस तरह से मदद मिल सकता है, और आपको इससे भविष्‍य के लिए साथ में प्‍लानिंग करने में मदद मिलेगी, तथा आज के समय में आप एक कपल के तौर पर एक-दूसरे से कुछ सवाल पूछें, आज के समय में कपल को फाइनेंशियल स्‍टेबल होना जरूरी है, क्योंकि समय के साथ खर्च बढ़ता है, इसके अलावा क्‍या आप समय पर कर्ज का भुगतान कर रहे हैं या आप पर कर्ज का बोझ तो नही है, साथ ही क्‍या आपका क्रेडिट कार्ड का बकाया ज्‍यादा है, आदि तरह के प्रश्न पूछते रहना चाहिए, इसके साथ ही आप अपने सिबिल स्कोर पर भी नजर डाल सकते है।

क्या है सिबिल स्कोर?

आपके जानकारी के लिए बता दे कि सिबिल स्कोर आपकी क्रेडिट इंफोर्मेशन रिपोर्ट (CIR) के आधार पर तय होता है, और इस रिपोर्ट में आपकी तरफ से अब तक लिए गए लोन तथा क्रेडिट कार्ड्स की पूरी जानकारी मौजूद होता है, और यह आपके लोन की ईएमआई (EMI), क्रेडिट कार्ड (Credit Card) का उपयोग और इनके बिलों का भुगतान आप किस तरीके से करते हैं, इस पूरे विश्लेषण के आधार पर आपका क्रेडिट स्कोर जनरेट किया जाता है, आपकी सिबिल यानी क्रेडिट स्कोर (Credit Score) कितना है, आज के समय के आप यह आसानी बस 5 मिनट में पता कर सकते है। आप सही समय में यदि अपने लोन का भुगतान चुका देते है, तब आपका सिबिल स्कोर बढ़ते जाता है, और आप अधिक राशि के लोन लेने के लिए सक्षम होते है, ऐसे में आपका जितना अधिक सिबिल स्कोर रहेगा, लोन प्रोवाइडर कंपनी आपको आसानी से लोन प्रदान करेगी।

 

विदेशों में टूट जाती हैं शादियां’

आज के समय में पुरुष अपने लाइफ पार्टनर का एक्‍टिव, ब्यूटीफुल, सुंदर और सुशील होना तो पसंद करते हैं, इसके साथ वही लोग अक्सर शादी से पहले अपने होने वाले लाइफ पार्टनर की फाइनेंशिल डिसिप्‍लिन (वित्‍तीय अनुशासन) देखने की कोशिश नहीं करते हैं, जिससे शादी के बाद वित्तीय संकट आ जाता है, आजकल शादी टूटने का मुख्य कारण वित्तीय सुरक्षा है, और आपको बताते चलें कि विदेशों में क्रेडिट/सिबिल स्कोर (Cibil score) खराब होने के आधार पर शादियां (Marriage) तक टूट जाती है, रोज अनेक शादियां सिर्फ वित्तीय सुरक्षा के उद्देश्य से हो रही है, क्योंकि कपल का सिबिल स्कोर कम होने से आसानी से लोन नही मिल रहा है, ऐसे में सिबिल स्कोर के कारण शादी टूट रही है।

व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।

Written by newsghat

शिमला में भाजपा की समझौता बैठक से लौटे नेता मनीष तोमर ने किया ये बड़ा ऐलान, बोले नही होगा गिरिपार की अस्मिता से कोई समझौता..

शिमला में भाजपा की समझौता बैठक से लौटे नेता मनीष तोमर ने किया ये बड़ा ऐलान, बोले नही होगा गिरिपार की अस्मिता से कोई समझौता..

सिरमौर के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी

सिरमौर के हाटी समुदाय को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने को केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी