Crypto Currency News: 300 फीसदी रिटर्न के लिए किया था इस क्रिप्टो करेंसी में किया था निवेश, फिर हुआ ऐसा कि
Crypto Currency News: आरबीआई और सेबी जैसी एजेंसियों के साथ ही दिग्गज निवेशकों के बार बार आगाह करने के बावजूद भी लोग अपने गढ़े खून पसीने की कमाई को जल्दी बढ़ाने के लालच में बिना जांचे परखे निवेश करने से नही चूक रहे हैं।
जिसका खामियाजा उन्हें अपना निवेश गंवा कर भुगतना पड़ रहा है। ऐसा ही के मामला पंजाब के जीरकपुर निवासी के साथ पेश आया है। आज हम यहां इसी मामले के बारे में विस्तार से जानेंगे…
Crypto Currency News: 300 फीसदी रिटर्न के लिए किया था इस क्रिप्टो करेंसी में किया था निवेश, फिर हुआ ऐसा कि
Crypto Currency News: पंजाब पुलिस के सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिटक्वाइन और गैस पाइप लाइन के बिजनेस में 300 फीसदी रिटर्न का लालच देकर जीरकपुर निवासी नरेंद्र कुमार से 50 हजार रुपए ठग लिए। शातिर अब नरेंद्र से 5 लाख रुपए की और डिमांड कर रहे हैं।
शिकायतकर्ता नरेंद्र कुमार ने शिकायत दी है कि वह फार्मेसी का काम करता है। बीते माह उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। दूसरी ओर से व्यक्ति ने अपना नाम कासिफ बताया और कहा कि वह नोएडा का रहने वाला है। किसी कॉमन फ्रेंड ने दिल्ली से आपका नंबर दिया है।
Crypto Currency News: शातिर ने बताया कि वह बिटक्वाइन व गैस पाइप लाइन का बिजनेस करता है और उनके साथ बिजनेस कर 300 फीसदी रिटर्न मिलेगा। वह कासिफ की बातों में आ कर 16 मार्च को करनाल में आकर उसे व उसके साथ आए तीन व्यक्तियों से मिला।
वहां पर कारोबारी बातें होने के बाद उन्होंने कहा कि आप हमें एक लाख रुपए दे दो। हम तुम्हें इनके बदले तीन लाख देंगे। इस पर नरेंद्र शातिरों की बातों में आ गया। उसने कासिफ को 50 हजार नकद दे दिए, बाकी कासिफ के साथियों ने पांच लाख रुपए और मांगे। लेकिन जल्द ही नरेंद्र को पता चला कि यह गलत काम है और गैर कानूनी है।
उसने अपने पैसे वापिस मांगे तो टाल मटोल करने लगे। कासिफ का फिर से कॉल आया कि आप हमें पांच लाख रुपए दे दो, वह आपको बदले में 15 लाख रुपए लौटा देंगे।
जब उसने इंकार कर अपने 50 हजार वापिस मांगे ताे कासिफ आनाकानी करने लगा। पुलिस ने पुलिस ने आरोपी कासिफ वासी नोएडा व अन्य व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।