in

Crypto Market में आई गिरावट निवेश के लिए खतरा या निवेश का मौका..

Crypto Market में आई गिरावट निवेश के लिए खतरा या निवेश का मौका..

Crypto Market में आई गिरावट निवेश के लिए खतरा या निवेश का मौका..

जानिए क्रिप्टो बाजार की गिरावट में निवेशक क्या करें ?

नए साल में पिछले कुछ दिनों में क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में एक अच्छी गिरावट देखी गई है। जिस वजह से निवेशकों को यह चिंता सता रही है कि उन्हें अभी इसमें निवेश करना चाहिए अथवा नहीं ? महंगाई दर, लिक्विडिटी और US Fed Reserve के अगले कदम की आशंकाओ को लेकर क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट देखी गई है।

इतनी आई है गिरावट

CoinMarketCap के मुताबिक सबसे प्रसिद्ध और बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin नवंबर 2021 में 68 हजार डॉलर (लगभग 50.5 लाख रुपये) के आँकड़े पर पहुंच चुका था।

Bhushan Jewellers Nov

वही Bitcoin की कीमत अभी 10 जनवरी को $40000 (29.7 लाख रुपये) तक गिर गयी थी। वही एथेरियम भी 10 जनवरी को $3000 (लगभग 2.25 लाख रुपये) तक गिर गया था। नवंबर 2021 में एथेरियम की कीमत करीब $4800 (लगभग 3.5 लाख रुपये) तक जा पहुंची थी।

तीसरी सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी की बात करें BNB की तो यह भी नवंबर 2021 में $668 (लगभग 50,000 रुपये) तक पहुंच चुकी थी। वही 10 जनवरी 2022 को घटकर यह 420 डॉलर (लगभग 31,000 रुपये) पर आ गई थी।

10 जनवरी के बाद दिखाई दी थोड़ी रिकवरी

CoinMarketCap के मुताबिक 10 जनवरी के बाद सी मार्केट के इन करेंसिज में थोड़ी रिकवरी जरूर दिखाई दी है।

निवेशक क्या करें ?

ध्यान रहे मार्केट में गिरावट का मतलब यह नहीं होता कि आप उससे दूर हो जाओ। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट तो यह कहते हैं कि जब मार्केट में गिरावट आए तो शेयर की मात्रा ज्यादा खरीदनी चाहिए। काफी हद तक यह फार्मूला क्रिप्टोकरेंसी पर भी लागू हो सकता है। ऐसी स्थिति में कोई निवेश मार्केट की अच्छे से रिसर्च करता है और उसे कोई अच्छे फंडामेंटल या इवेंट नजर आते है तो निवेश के बारे में सोचा जा सकता है।

इन चीजों का रखे ध्यान

क्रिप्टोकरेंसी अपने शुरुआत के दिनों से ही बहुत ज्यादा Volatile रही है ऐसे में निवेशकों को सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर ही निवेश के बारे में सोचना चाहिए। किसी भी प्रकार की जल्दबाजी अफवाह से बचना चाहिए।

 

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ।

हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर और व्हाट्सएप ग्रुप में ज्वाइन होने के लिए@newsghat पर क्लिक करें।

Written by Newsghat Desk

क्या आप जानते हैं कि कैसे घर बैठे विदेशी शेयर बाजारों में लगाएं पैसे…

क्या आप जानते हैं कि कैसे घर बैठे विदेशी शेयर बाजारों में लगाएं पैसे…

अब खुद म्यूचुअल फंड में निवेश करके पोर्टफोलियो को करें डाइवर्सिफाइड, जानें कैसे..

अब खुद म्यूचुअल फंड में निवेश करके पोर्टफोलियो को करें डाइवर्सिफाइड, जानें कैसे..