in

Cryptocurrency SIP: अगर आप नए है तो निवेश का ये तरीका आपके लिए है, 50 रुपए का निवेश बना सकता है करोड़पति

Cryptocurrency SIP: अगर आप नए है तो निवेश का ये तरीका आपके लिए है, 50 रुपए का निवेश बना सकता है करोड़पति

Cryptocurrency SIP: अगर आप नए है तो निवेश का ये तरीका आपके लिए है, 50 रुपए का निवेश बना सकता है करोड़पति

Cryptocurrency SIP: क्रिप्टो बाजार में लगातार उतार चढ़ाव के बावजूद निवेशकों की संख्या में इजाफा हुआ है। हालंकि नए निवेशक क्रिप्टो में निवेश के लाए सुरक्षित तरीके तलाश रहे हैं। ऐसे में नए निवेशकों के लिए SIP क्रिप्टो निवेश का बेहतर विकल्प है।

जैसा की हम जानते हैं कि म्यूचुअल फंड्स में SIP के माध्यम से निवेश कर जोखिम को कम किया जा सकता है। इसी तरह Cryptocurrency में भी SIP निवेश का एक बेहतर तरीका है। इससे धीरे धीरे निवेश को बढ़ाकर जोखिम को न्यूनतम किया जा सकता है। ऐसे में बाजार में लगातार उतार चढ़ाव के बावजूद नुकसान की संभावना कम हो जाती है।

Cryptocurrency SIP: दिलचस्प बात ये है कि क्रिप्‍टो में भी थोड़ा-थोड़ा निवेश आपको करोड़पति बना सकता है। ऐसा हुआ भी है। उदाहरण के लिए जिस निवेशक ने आज से पांच साल पहले डोज़कॉइन में रोज 50 रुपये का निवेश किया, आज वह करोड़पति हो चुका है।

Bhushan Jewellers Nov

इसलिए आपका भी मन क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश का है, लेकिन इसमें होने वाले उतार-चढ़ाव को लेकर घबराहट हो रही है तो आपको एसआईपी के जरिए क्रिप्‍टो की दुनिया में प्रवेश करना चाहिए।

जान लें कि और क्या फायदा है SIP का…

फाइनेंसियल एक्‍सप्रेस ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Alliance School of Business में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विनय अस्थाना का कहना है कि SIP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें बाजार में टाइमिंग को लेकर किसी तरह की समस्या नहीं होती। क्रिप्टो में ट्रेडिशनल एसेट क्लासेस की तुलना में कई गुना ज्यादा उतार-चढ़ाव होता है। यह क्रिप्टो एसेट्स में निवेश के लिए SIP के समर्थन का एक मजबूत तर्क है।

Clear के फाउंडर और CEO अर्चित गुप्ता का भी मानना है कि SIP क्रिप्‍टोकरेंसी में निवेश का सबसे बढ़िया तरीका है। कई प्लेटफ़ॉर्म आपको केवल 50-500 रुपये प्रति किश्त के साथ क्रिप्टोकरेंसी में SIP शुरू करने की अनुमति देते हैं।

इसके अलावा, कई निवेशक साप्ताहिक या मासिक किश्त के विकल्प के बजाय, दैनिक SIP का विकल्प चुनते हैं, क्योंकि एक महीने की अवधि के भीतर क्रिप्टोकरेंसी की कीमत में भारी उतार-चढ़ाव हो सकता है।

50 रुपये के निवेश से भी भरपूर रिटर्न
किसी क्रिप्टो निवेशक ने अगर आज से 5 साल पहले डोज़कॉइन में 50 रुपये रोज की एसआईपी शुरू की होगी तो उसका अभी तक कुल निवेश 91,300 रुपये का होगा।

यह निवेश अब तक कुल 1 करोड़ 3 लाख 15 हजार 921 रुपये हो गया है। इस तरह से निवेशकों को लगभग 11,198 प्रतिशत का रिटर्न मिला है. फिलहाल डॉजकॉइन (Dogecoin) की कीमत 13.1 रुपये है।

डोज़कॉइन क्रिप्टोकरेंसी ने साप्ताहिक सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान करने वालों को भी मालामाल किया है। अगर किसी ने आज से 5 साल पहले 350 रुपये की साप्ताहिक SIP शुरू की होती तो उसका कुल निवेश आज की तारीख में 91,000 रुपये का होता।

वहीं, निवेशक को 11,193 प्रतिशत का रिटर्न मिला होता. आज के समय में डॉजकॉइन क्रिप्टोकरेंसी की कीमत 13.1 रुपये हैं जिसके हिसाब से निवेशक के निवेश की वैल्यू 1 करोड़ रुपये से ज्यादा होती।

Written by Newsghat Desk

हादसा : पिता की आंखों के सामने युवक को मिली दर्दनाक मौत

हादसा : पिता की आंखों के सामने युवक को मिली दर्दनाक मौत

खौफनाक वारदात : मामूली कहासुनी पर महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर पति को जिंदा जलाया

खौफनाक वारदात : मामूली कहासुनी पर महिला ने मिट्टी का तेल छिड़क कर पति को जिंदा जलाया