Dream11 हेड टू हेड लीग: जीत के 50% चांस! बनाएं विजेता टीम….
फैंटेसी गेम dream11 कई सारी लीग करवाता है जैसे ग्रैंड लीग,मेगा लीग, स्मॉल लीग और हेड टू हेड लीग। इन सारी लीग के अलग-अलग नियम होते हैं, जिसमें अलग-अलग धनराशि लगाकर खिलाड़ी ये लीग ज्वाइन कर सकता है।
इस खेल को खेलने वाले नए खिलाड़ियों को ध्यान में रखते हुए हमने अपने पिछले आर्टिकल में पहली तीन लीग के बारे में सारी जानकारी उपलब्ध करवा दी है और अब उसी श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए आज आप लोगों को हेड टू हेड लीग के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
आइए जानते हैं क्या है यह हेड टू हेड लीग?
जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है यह हेड टू हेड लीग जिसका मतलब है एक खिलाड़ी का दूसरे खिलाड़ी से सीधे भिड़ना। सीधे शब्दों में कहें तो आपकी बनाई हुई टीम किसी अन्य खिलाड़ी की बनाई हुई टीम से भिड़ती है। इसमें बस दो खिलाड़ी होते हैं और एक विजेता होता है।
लीग ज्वाइन करने के लिए आपको ₹50 से लेकर ₹5000 तक की हेड टू हेड लीग लिस्ट के ऑप्शन दिए जाते हैं और जीतने वाले को dream11 का कमीशन हटाकर बाकी राशि मिलती है।
इसे ऐसे समझे जैसे आपने ₹50 की हेड टू हेड लीग ज्वाइन की ,उस लीग में दो खिलाड़ी खेलेंगे और उन दो टीमों में से जिसका स्कोर ज्यादा होगा वह उस लीग का विनर होगा और उसे ₹90 की राशि इनाम स्वरूप मिलेगी। ₹10 dream11 को कमीशन के रूप में चले जाएंगे।
क्यों है ये सबसे अनोखी लीग
आइए जानते हैं कि क्यों है यह सबसे अनोखी लीग ।इसका सीधा सा कारण है कि इस लीग में आपको सिर्फ एक खिलाड़ी से जीत दर्ज करनी है। आपकी बनाई टीम के सारे 11 खिलाड़ी टॉप के निकले ऐसी कोई आवश्यकता नहीं। यहां आपको बस सामने वाली टीम को हराना है। इस लीग में जीतने के चांसेस भी 50-50 होते हैं । इसलिए इस लीग में लोग ज्यादा से ज्यादा अपनी किस्मत आजमाते हैं।
इसे कैसे करें ज्वाइन?
सबसे पहले dream11 के होम पेज पर जाएं,फिर जिस मैच के लिए इस लीग को खेलना है उसे मैच पर क्लिक करें ।
उसके बाद अपनी टीम बनाएं और फिर वहां मौजूद लीग में उस लीग को देखें जिसमें प्रतिभागियों की संख्या केवल दो है।
अब अपने बजट के अनुसार कोई भी लीग के सामने ज्वाइन वाला ऑप्शन क्लिक करके उस लीग को ज्वाइन कर लें।
कैसे खेलें
हेड टू हेड लीग के लिए फैंटेसी टीम बनाते हुए जिन टिप्स का ख्याल रखना होता है उसमें सबसे जरूरी होता है कप्तान और उप कप्तान का चयन।
एक बात का ध्यान रखें कि आपको सिर्फ एक व्यक्ति से जीतना है तो अपने टीम में ऐसे खिलाड़ियों को जगह दें जो हरफनमौला प्रदर्शन करते हों, जिससे वह ज्यादा से ज्यादा फैंटेसी पॉइंट ला पाएं और सामने वाली टीम को हराने में कामयाब हो।
पिच रिपोर्ट देखें और अगर बल्लेबाजी वाली पिच है तो शीर्ष बल्लेबाजों को ज्यादा जगह दें, अगर गेंदबाजी वाली पिच है तो गेंदबाजों को ज्यादा जगह दें।
ध्यान दें कि आपको सिर्फ एक खिलाड़ी को हराना है तो बिल्कुल आउट ऑफ द बॉक्स वाले चयन नहीं करने हैं।
जरूरी बात
इस लीग को पैसा कमाने की मशीन बिल्कुल न समझें और केवल मनोरंजन के उद्देश्य से ही खेलें। हेड टू हेड ऐसी लीग है जिसकी लत लग सकती है इसलिए बेहद संभलकर खेलें। और दो या तीन से ज्यादा टीम बिल्कुल न बनाएं एवं बड़ी राशि वाली लीग ज्वाइन करने से बचें।
डिस्क्लेमर: पाठकों से निवेदन है कि वह इस खेल से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें और केवल मनोरंजन के लिए ही इस खेल को खेलें।