Fair deal
Dr Naveen
in

Dream11 Prediction : CSK बनाम KKR, IPL 2025: Dream11 फैंटेसी टीम चयन टिप्स और रणनीति

Dream11 Prediction : CSK बनाम KKR, IPL 2025: Dream11 फैंटेसी टीम चयन टिप्स और रणनीति

Dream11 Prediction : CSK बनाम KKR, IPL 2025: Dream11 फैंटेसी टीम चयन टिप्स और रणनीति
Shubham Electronics
Diwali 01

Dream11 Prediction : CSK बनाम KKR, IPL 2025: Dream11 फैंटेसी टीम चयन टिप्स और रणनीति

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 25वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई में खेला जाएगा। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे IST से शुरू होगा। इस मैच में दोनों दिग्गज टीमों की साख दांव पर लगी हुई है। जहां चेन्नई 4 मैच हारकर अंकतालिका में 9वें पायदान पर खिसक गई है।वहीं कोलकाता भी अपनी परफॉर्मेंस को लेकर बहुत ही ज्यादा संघर्ष कर रही है और 6ठे पायदान में टिकी हुई है।

Shri Ram

ऐसे में दोनों टीमें इस मैच में जीत दर्ज करके अपना दबदबा साबित करने के लिए ही उतरेंगी। चूंकि दोनों टीमों के मुख्य खिलाड़ी सही से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं इसलिए आज फेंटेसी टीम चुनना भी एक टेढ़ी खीर साबित हो सकता है। तो आपकी इस मुश्किल को हल करने के लिए हम लाएं हैं अपनी बनाई फैंटेसी टीम।

तो चलिए हमारे विशेषज्ञों द्वारा सुझाई टीम पर एक नजर डालते हैं

फैंटेसी टीम सुझाव
विकेटकीपर बल्लेबाज
1- क्विंटन डी कॉक
बल्लेबाज
2- डेवोन कॉनवे
3- रचिन रवींद्र
4- वेंकटेश अय्यर
5 – अंजिक्य रहाणे
ऑलराउंडर
6- रवींद्र जडेजा
7- सुनील नरेन
गेंदबाज
8- रविचंद्रन अश्विन
9- नूर अहमद
10- वरुण चक्रवर्ती
11- मैथिशा पथिराना

पिच रिपोर्ट
चेन्नई की पिच ज्यादातर स्पिनर्स के लिए फायदेमंद साबित होती है। जब खेल शुरू होता है उस वक्त कुछ तक के लिए यह पिच तेज बॉलर्स को फायदा देती है लेकिन उसके बाद यह पिच पूरी तरह से बदल जाती है और स्पिनर्स को भरपूर फायदा मिलने लगता है।

JPERC 2025
Diwali 02

टीम चलते वक्त दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करने वाले टीम के स्पिनर को अपने टीम में जगह जरूर दें। यह एक लो स्कोर मुकाबला रहने की संभावना है जिस वजह से बल्लेबाजों की बजाय ऑलराउंडर और स्पिनर्स को टीम में ज्यादा जगह दें।

Diwali 03
Diwali 03

इन 5 खिलाड़ियों को न चुनें
बल्लेबाज
राहुल त्रिपाठी CSK
अंगकृष रघुवंशी KKR
रिंकू सिंह KKR
गेंदबाज
हर्षित राणा KKR
मुकेश चौधरी: CSK

टिप्स
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम से बल्लेबाजों को चुने और उनके स्पिनर्स को ही टीम में जगह दें और मध्य क्रम के बल्लेबाजों को छोड़ दे।
इस खेल में टॉस की अहम भूमिका रहेगी।
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के जीतने के ज्यादा चांस रहेंगे , तो उसी के अनुसार आप अपनी टीम बनाएं।

डिस्क्लेमर: हमारी टीम द्वारा तैयार की गई यह सूची केवल पाठकों की मदद के लिए तैयार की गई है जिसमें दिए गए सुझाव पूरी तरह से खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आंकलन के आधार पर तैयार किए गए हैं। इस सूची के द्वारा हम किसी भी प्रकार की हार जीत का दावा नहीं करते और पाठकों से निवेदन है कि वह इस खेल से जुड़े जोखिमों को लेकर सतर्क रहें और केवल मनोरंजन के लिए ही इस खेल को खेलें।

 

Written by Newsghat Desk

जरुरी सूचना! हिमाचल में eKYC नहीं, तो सस्ता राशन नहीं…

जरुरी सूचना! हिमाचल में eKYC नहीं, तो सस्ता राशन नहीं…

पांवटा साहिब में गेहूं खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2425 रुपये प्रति क्विंटल

पांवटा साहिब में गेहूं खरीद शुरू, किसानों को मिलेगा 2425 रुपये प्रति क्विंटल