Asha Hospital
in

Easy used car loan 2023: पुरानी कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी परेशानी

Easy used car loan 2023: पुरानी कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी परेशानी
Easy used car loan 2023: पुरानी कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी परेशानी

Easy used car loan 2023: पुरानी कार के लिए लोन लेने की सोच रहे हैं ? इन बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होगी परेशानी

Easy used car loan 2023: हम आमतौर पर पुरानी कार लेने की प्लानिंग अपने बजट के अनुरूप ही करने का प्रयास करते हैं। लेकिन कई बार यूज्ड कार लोन की जानकारी के आभाव अपना बजट खराब कर बैठते है। इस लिए आज हम यहां इसी के बारे में विस्तार से जानेंगे।

Easy used car loan 2023: कोई व्यक्ति यूज्ड कार यानी पुरानी कार केवल दो कारणों से खरीदता है। पहला ड्राइविंग ट्रेनिंग और दूसरा लो बजट। सेकंड हैंड कार खरीदने के लिए लोन लेने की प्रक्रिया नई कार के लिए लोन लेने की प्रक्रिया से बिल्कुल अलग है। आइए जानते हैं।

Doon valley school
Easy used car loan 2023: सुरक्षित कर्ज

कई बार बैंक खराब क्रेडिट स्कोर के कारण आवेदक को पर्सनल लोन नहीं देते हैं। दरअसल, बैंक पर्सनल लोन के लिए ग्राहक की कोई सिक्योरिटी डिपॉजिट अपने पास नहीं रखता है, इसलिए आवेदक का क्रेडिट स्कोर देखा जाता है।

लेकिन पुरानी कार के बदले लोन मिलने में क्रेडिट स्कोर की कोई भूमिका नहीं होती है। यह एक सिक्योर्ड लोन है, जिस पर आवेदक को पर्सनल लोन की तुलना में कम दरों पर आसानी से लोन मिल सकता है।

JPERC 2025
Easy used car loan 2023: कितनी रहेगी ब्याज की दर

पुरानी कार के ऋण की ब्याज दर नई कार के ऋण की ब्याज दर से भिन्न हो सकती है। ऐसे में कुछ सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की ब्याज दर दूसरों की तुलना में थोड़ी कम हो सकती है। हालांकि, अंतिम लोन की ब्याज दरें कार के मॉडल और स्थिति को देखने के बाद तय की जाती हैं।

Easy used car loan 2023: पहले जान लें कितना लोन मिलेगा

बैंक यह तय करने का अधिकार सुरक्षित रखता है कि आवेदक को पुरानी कार खरीदने के लिए कितना ऋण मिलेगा।

आम तौर पर बैंक या कर्ज देने वाली संस्थाएं इस्तेमाल की गई कारों पर लोन टू वैल्यू रेश्यो के तहत 80 फीसदी तक कर्ज मुहैया कराती हैं।

यानी अगर बैंक पुरानी कार की कीमत 2 लाख रुपये तय करता है, तो आवेदक को उस पर लोन के रूप में 2 लाख 40 हजार रुपये ही मिल सकते हैं।

Easy used car loan 2023: कितनी होगी ऋण अवधि

आमतौर पर यूज्ड कार लोन की अवधि 5 साल होती है। लेकिन कुछ बैंक या कर्ज देने वाली संस्थाएं 10 साल की अवधि के लिए भी ये कर्ज देती हैं।

हालांकि, लोन की अवधि कार के शोरूम से निकलने की तारीख और उसकी स्थिति पर भी निर्भर करती है। दूसरा, यूज्ड कार लोन कार के 10 साल पूरे होने तक पूरा हो जाना चाहिए। यानी अगर आपने 6 साल पुरानी कार खरीदी है तो उसका कर्ज अगले 4 साल में चुकाना जरूरी शर्त है।

Written by newsghat

Sirmour: नौरंगाबाद वन विकास समिति राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित, अध्यक्षा धर्मो देवी ने दिल्ली में प्राप्त किया अवार्ड

Sirmour: नौरंगाबाद वन विकास समिति राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित, अध्यक्षा धर्मो देवी ने दिल्ली में प्राप्त किया अवार्ड

Insta personal loan for medical emergency 2023: बजाज फिनसर्व इंस्टा पर्सनल लोन मेडिकल इमरजेंसी में बन सकता है वरदान, पढ़ें कैसे

Insta personal loan for medical emergency 2023: बजाज फिनसर्व इंस्टा पर्सनल लोन मेडिकल इमरजेंसी में बन सकता है वरदान, पढ़ें कैसे