Fair deal
Dr Naveen
in

Elon Musk के ट्वीट से फिर आया उछाल Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम में

Elon Musk के ट्वीट से फिर आया उछाल Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम में
Shubham Electronics
Diwali 01

Elon Musk के ट्वीट से फिर आया उछाल Bitcoin, Ether और Dogecoin के दाम में

बीते सोमवार को एलोन मस्क के एक ट्वीट की वजह से बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में फिर से उछाल देखा गया है|

Shri Ram

दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में शुमार और टेस्ला और स्पेस एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने एक ट्वीट किया और उसमें कहा कि वे अभी बिटकॉइन (Bitcoin), इथर (Ether) और डॉजकॉइन (Dogecoin) को नहीं बेचने वाले हैं|

जब तक एलोन मस्क ने ट्वीट नहीं किया था उससे पहले बिटकॉइन 2.9% की गिरावट के साथ ट्रेड कर रहा था| लेकिन जैसे ही एलोन मस्क ने ट्वीट किया इसने एक अच्छी तेजी दिखाई लेकिन कुछ समय बाद ही यह वापस लाल निशान की तरफ चला गया|

वहीं दूसरी क्रिप्टोकरेंसी इथर (Ether)की कीमत 2.3 प्रतिशत की तेजी आई है लेकिन कुछ देर बाद इसमें फिर से गिरावट आ गई| एलोन मस्क के ट्वीट से सबसे ज्यादा तेजी डॉजकॉइन ने दिखाई यह लगभग 3.8 प्रतिशत तक बढ़ गया|

एलोन मस्क द्वारा क्रिप्टोकरेंसी के मामले में यह ट्वीट महंगाई दर से जुड़ी एक चर्चा में दिया गया| मस्क द्वारा अपने ट्विटर के फॉलोअर्स से पूछा गया था कि “अगले कुछ वर्षों में महंगाई दर क्या रहने वाली है?”

JPERC 2025
Diwali 02

इसका रिप्लाई देते हुए बिजनेस इंटेलीजेंस फर्म MicroStrategy के सीईओ Michael Saylor ने कहा कि “अमेरिकी डॉलर उपभोक्ता मुद्रास्फीति अब तक के उच्चतम स्तर के करीब बनी रहेगी और पूंजी मुद्रास्फीति, उपभोक्ता मुद्रास्फीति की दर से दोगुनी दर से बढेंगी| कमजोर मुद्राएं गिर जाएंगी, नकदी, डेट, वैल्यू शेयरों से लेकर बिटकॉइन जैसी दुर्लभ संपत्ति में तेजी आएगी|”

Diwali 03
Diwali 03

यह कोई पहली बार नहीं है कि जब एलोन मस्क ने क्रिप्टो की दुनिया में हलचल पैदा की हो| मार्च 2021 में टेस्ला द्वारा यह घोषणा की गई थी कि Tesla कार को खरीदने के लिए बैंक कार्ड के साथ-साथ क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin भी एक्सेप्ट कर लेगा|

उसके इस बयान के बाद से बिटकॉइन में एक जबरदस्त तेजी आई थी| लेकिन एलोन मस्क ने कुछ हफ्तों के बाद ही कंपनी के इस फैसले को ठुकराते हुए कहा कि टेस्ला बिटकॉइन एक्सेप्ट नहीं करेगी और इस स्टेटमेंट के बाद फिर क्रिप्टो बाजार में मंदी छा गई थी|

दोस्तों, देश- विदेश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहे आपके अपने न्यूज़ घाट के साथ| हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newsghat पर क्लिक करें|

Written by Newsghat Desk

Micro Financing: माइक्रो-फाइनेंस लोन पर RBI ने दी अनुमति, कर्ज में डूबे लोगों को ऐसे मिल सकता है फायदा

Micro Financing: माइक्रो-फाइनेंस लोन पर RBI ने दी अनुमति, कर्ज में डूबे लोगों को ऐसे मिल सकता है फायदा

दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसी, देखिए किन पदों पर खाली है जगह और कैसे होगा चयन

दिल्ली विश्वविद्यालय में निकली वैकेंसी, देखिए किन पदों पर खाली है जगह और कैसे होगा चयन