Elon Musk ने फिर चौंकाया अब दुनिया को पिलाएंगे बीयर, क्या है इसमें खास, कितनी है कीमत, पढ़ें पूरी डिटेल
Elon Musk दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति हैं। कार, ट्वीटर, स्पेस जैसे सेक्टर में धूम मचाने के बाद एलन मस्क अब बियर मार्केट में उतर चुके हैं।
उनकी कंपनी टेस्ला बीयर बेचेगी। इसकी लॉन्चिंग हो चुकी है, लेकिन बीयर की बोतल की कीमत लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है।
Elon Musk ने दुनिया को फिर चौंकाया अब बेचेंगे बीयर, क्या है इसमें खास, कितनी है कीमत, पढ़ें पूरी डिटेल
Elon Musk कार के बाद अब करेंगे बीयर का कारोबार
Elon Musk दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति हैं। 187 अरब डॉलर के साथ वह दुनिया के अरबपतियों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। मस्क लगातार अपने कारोबार का विस्तार कर रहे हैं।
अब उनकी सबसे बड़ी कंपनी टेस्ला ने बीयर के कारोबार में भी कदम रखा है। इस बात की जानकारी टेस्ला यूरोप के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर दी गई है। हालांकि इस बियर की बोतल की कीमत लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है।
क्या है Elon Musk की बीयर का नाम
टेस्ला कार, स्पेसएक्स, ट्विटर जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं। अपने तुगलकी फरमान को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले दुनिया के दूसरे सबसे अमीर उद्योगपति एलन मस्क अब बीयर बेचने जा रहे हैं।
हाल ही में उन्होंने अपने नए बिजनेस का खुलासा किया है। एलन मस्क की कंपनी टेस्ला ने बीयर लॉन्च कर दी है। इस बीयर का नाम GigaBier रखा गया है।
कितनी महंगी है Elon Musk की कस्तूरी बीयर
Elon Musk की कंपनी की बीयर भी आम नहीं है। इस गीगाबियर की कीमत 8000 रुपए रखी गई है। खास बात यह है कि इस बियर में अल्कोहल की मात्रा सिर्फ 5 फीसदी रखी गई है। बीयर तीन बोतलों के पैक में आती है। प्रत्येक बीयर की बोतल 330 एमएल की है।
इस नए बिजनेस की घोषणा एलन मस्क से डेढ़ साल पहले की गई थी। इस बीयर का उत्पादन जर्मनी में होगा, जिसे बेल्जियम, चेक गणराज्य, डेनमार्क, जर्मनी, स्पेन, फ्रांस, आयरलैंड, इटली, लक्जमबर्ग, नीदरलैंड, नॉर्वे, ऑस्ट्रिया, पुर्तगाल, स्विट्जरलैंड, स्वीडन और यूके में बेचा जाएगा।
जर्मनी में एक इवेंट के दौरान उन्होंने गीगाबियर के बारे में ऐलान किया था। हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एलन मस्क कुछ नया कर रहे हैं।
इससे पहले उन्होंने परफ्यूम मार्केट में एंट्री की थी। उन्होंने अपने परफ्यूम ब्रांड बर्न्ट हेयर के साथ परफ्यूम उद्योग में कदम रखा, जो बहुत हिट साबित हुआ। परफ्यूम की एक बोतल की कीमत 100 डॉलर रखी गई थी।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।