Fair deal
in

Feng Shui : ये 9 टिप्स अपनाएंगे तो नही रहेगी प्यार और पैसे की कमी…

Feng Shui : ये 9 टिप्स अपनाएंगे तो नही रहेगी प्यार और पैसे की कमी…
Shubham Electronics
Paontika Opticals

Feng Shui : ये 9 टिप्स अपनाएंगे तो नही रहेगी प्यार और पैसे की कमी…

Feng Shui की ये टिप्स अपनाएंगे तो मिलेगा भरपूर प्यार और पैसा…

Feng Shui Tips : देश में वास्तु के समतुल्य ही फेंगशुई की लोकप्रियता युवाओं में बढ़ी है। युवा अपने व्यक्तिगत और व्यवसायिक जीवन में विकास और मनचाहे लक्ष्य हासिल करने के लिए फेंगशुई के सिद्धांत अपना रहे हैं। आज हम आपको इसी संदर्भ में जीवन में प्यार और पैसे में क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करने फेंगशुई टिप्स बता रहे।

Shri Ram

आपके जीवन में इनमें से किसी एक या दोनों की ही कमी है, तो आप फेंगशुई के कुछ उपायों को अपना कर लाभ उठा सकते हैं। इससे आपकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है, साथ ही वैवाहिक जीवन या लव लाइफ में कोई दिक्कत है, तो उसे दूर करके रिश्तों को मजबूत कर सकते हैं। आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में :

प्यार और पैसा के लिए फेंगशुई ​टिप्स….

1. रंगों का भी धन, संपत्ति और पैसे से संंबंध होता है। रंग आपकी भावनाओं से जुड़े होते हैं. लाल, बैंगनी और हरा रंग समृद्धि से जुड़े हैं। आप चाहें तो लाल रंग का रूमाल, लाल कारपेट, का उपयोग कर सकते हैं। कमरे के रंग को हरा या बैंगनी करा सकते हैं।

2. फेंगशुई में लाल रंग को बहुत ही प्रभावशाली और भाग्यशाली माना जाता है। इस वजह से घर के मुख्यद्वार को लाल रंग का लगाने की सलाह देते हैं। इससे निगेटिव एनर्जी दूर रहती है और नए अवसर प्राप्त होते हैं।

JPERC 2025
Diwali 02

3. आप अपने जीवन में प्यार को बढ़ाना चाहते हैं या फिर लव पार्टनर चाहते हैं, तो सबसे पहले इसकी शुरुआत अपने कमरे से करें। कमरे में जोड़े में ही कुर्सी, तकिया, कप, पेंटिंग्स, फोटो फ्रेम आदि का प्रयोग करें।

Diwali 03
Diwali 03

गोल मेज का इस्तेमाल करें। माना जाता है कि ऐसा करने से पार्टनरशिप ऊर्जा पैदा होती है, जो आपके लव लाइफ के लिए लाभदायक होता है।

4. फेंगशुई में मान्यता है कि आप अपने घर के मुख्यद्वार को आकर्षक और सजाकर रखें। यह दूसरों को आ​कर्षित करने वाला होना चाहिए।

वहां लगी घंटी सही हो, दरवाजे पर स्वागत करती हुई तस्वीरें या पेंटिंग्स लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपकी आय बढ़ती है। माना जाता है कि ऐसा करने से आपको नए अवसर मिलते हैं।

5. आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने और आय के स्रोत को बढ़ाने के लिए घर में मनी प्लांट, जेड प्लांट आदि भी लगा सकते हैं।

6. लाइफ में लव और रोमांस को बढ़ाने के लिए घर के अंदर से नकारात्मकता और हिंसा से संबंधित प्रतीकों या तस्वीरों का इस्तेमाल न करें।

7. घर के अंदर टूटी-फूटी वस्तुओं का बाहर कर दें या सही कराकर रखें टूटी हुई या खराब पड़ी हुई चीजें निगेटिव एनर्जी को बढ़ाती हैं, जो आपकी आय को प्रभावित करती है।

8. आपके परिवार या वैवाहिक जीवन में प्रेम नहीं है, तो आपको अपने ​परिवार की फोटो या पति और पत्नी की साथ वाली फोटो हॉल या किचन में लगा सकते हैं।

9. फेंगशुई और वास्तु दोनों में ही ऊर्जा को प्रमुख माना गया है। आपके घर के किचन का संबंध आपके पैसे से होता है। आपका किचन जितना ही व्यवस्थित और साफ- सुथरा होगा, उतनी ही आय बढ़ेगी। गैस स्टोव और अन्य उपकरण सही तरह से कार्य करते हुए होने चाहिए। बंद पड़ी चीजों का हटा दें।

 

(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं। न्यूज़ घाट इनकी पुष्टि नहीं करता है। इन पर अमल करने से पहले संबधित विशेषज्ञ से संपर्क करें)

Written by Newsghat Desk

Cryptocurrency से मोटी कमाई के लालच में निवेशक कैसे हो रहे फ्रॉड का शिकार ?

Cryptocurrency से मोटी कमाई के लालच में निवेशक कैसे हो रहे फ्रॉड का शिकार ?

हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर…

हिमाचल प्रदेश में जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत, 4 की हालत गंभीर…