Festival Shopping Tips: दिवाली शॉपिंग पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा लेने से पहले जान ले ये जरूरी टिप्स! दीवाली की खरीदारी से पहले जान लेंगे ये टिप्स तो नही पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल
कीमतों का तुलनात्मक अध्ययन: दिवाली की खरीदारी करते समय बाजार का रुख करने से पहले, विभिन्न स्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर सामान के दामों की तुलना अवश्य करें। उत्पादों पर मिलने वाले विशेष डिस्काउंट और ऑफर्स की जानकारी रखें।
Festival Shopping Tips: दिवाली शॉपिंग पर मिल रहे भारी डिस्काउंट का फायदा लेने से पहले जान ले ये जरूरी टिप्स! दीवाली की खरीदारी से पहले जान लेंगे ये टिप्स तो नही पड़ेगा पछताना! देखें पूरी डिटेल
क्रेडिट कार्ड के फायदे: यदि आप क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं, तो अक्सर छूट और कैशबैक के रूप में अतिरिक्त लाभ उठा सकते हैं। इसलिए, खरीदारी करते समय भुगतान के सबसे लाभदायक तरीके का चयन करें।
बड़ी खरीदारी पर बड़ी बचत: अक्सर वेबसाइट्स और दुकानें ज्यादा खरीदारी पर विशेष छूट देती हैं। इस तरह के ऑफर्स की सूची बनाए रखें और जब भी ज्यादा खरीदारी की जाए तो इन ऑफर्स का लाभ उठाएं।
डिस्काउंट के मोह से बचें: डिस्काउंट के चक्कर में अनावश्यक खरीद से बचने के लिए, पहले से खरीदने वाले सामान की सूची तैयार करें। इससे आप अपनी आवश्यकताओं पर केंद्रित रहेंगे और अनावश्यक खर्च से बचेंगे।
EMI विकल्पों का सजगता से उपयोग: कई बार ईएमआई के आकर्षक ऑफर्स के पीछे छिपे अतिरिक्त शुल्क और बढ़े हुए दाम हो सकते हैं।
कुछ कंपनियां प्रोडक्ट के मूल दाम में इजाफा कर देती हैं, जिससे ‘ब्याज मुक्त’ ईएमआई का विकल्प भी उतना फायदेमंद नहीं रह जाता।
इसके अलावा, प्रोसेसिंग फीस या अन्य अतिरिक्त चार्जेज को भी नजरअंदाज न करें। सोच-समझकर और सभी शुल्कों की जांच करके ही ईएमआई का विकल्प चुनें।