GST Counsil Meeting: हिमाचल ने जीएसटी परिषद में रखी ये बड़ी मांग! परिषद में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने उठाया प्रदेश का मुद्दा
GST Counsil Meeting: हिमाचल प्रदेश के उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने जीएसटी परिषद की हाल ही में हुई बैठक में सेब कार्टन बॉक्स पर जीएसटी दर कम करने की मांग की।
GST Counsil Meeting: हिमाचल ने जीएसटी परिषद में रखी ये बड़ी मांग! परिषद में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने उठाया प्रदेश का मुद्दा
चौहान ने कहा कि सेब और अन्य बागवानी उत्पादों के पैकेजिंग बॉक्स पर जीएसटी दरों को कम करना संभव है। इसके बाद परिषद अध्यक्ष ने इस मामले को फिर से समिति के समक्ष ले जाने का आदेश दिया।
चौहान ने यह भी कहा कि किसी ग्राहक द्वारा एक राज्य से दूसरे राज्य में 50 हजार रुपये से अधिक की खरीदी गई वस्तुओं पर जीएसटी उसी राज्य को मिलना चाहिए, जहां से खरीद की गई हो। यह प्रस्ताव हिमाचल प्रदेश के जीएसटी राजस्व को बढ़ाने में मदद करेगा।
उन्होंने पड़ोसी राज्यों से वाहनों की खरीद के मुद्दे को भी उठाया, जिसका प्रभाव हिमाचल प्रदेश की राजस्व पर पड़ रहा है। उन्होंने इन मुद्दों के तत्काल समाधान के लिए परिषद के अध्यक्ष और केंद्रीय वित्त मंत्री का धन्यवाद भी किया।