in

HDFC Loan Update 2023: HDFC Laon को लेकर आया नया अपडेट सामने, एक मार्च से लागू होंगी ये

HDFC Loan Update 2023: HDFC Laon को लेकर आया नया अपडेट सामने, एक मार्च से लागू होंगी ये
HDFC Loan Update 2023: HDFC Laon को लेकर आया नया अपडेट सामने, एक मार्च से लागू होंगी ये

HDFC Loan Update 2023: HDFC Laon को लेकर आया नया अपडेट सामने, एक मार्च से लागू होंगी ये

HDFC Loan Update 2023:

देश की सबसे बड़ी हाउसिंग फाइनेंस कंपनी HDFC के ग्राहकों के लिए एक अहम खबर है। कंपनी ने एक बार फिर ब्याज दरों में इजाफा किया है। HDFC ने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (RPLR) में 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नई दरें एक मार्च से प्रभावी होंगी।

RPLR वह दर है जिस पर HDFC होम लोन की दरें बेंचमार्क होती हैं। ब्याज दरों में यह बढ़ोतरी एचडीएफसी से होम लोन लेने वालों पर बोझ डालेगी। इसके साथ ही जिन लोगों पर पहले से कर्ज चल रहा है उनकी किस्त (EMI) बढ़ेगी।

Indian Public school

आरबीआई ने हाल ही में लगातार छठी बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के बाद रेपो रेट 6.5 फीसदी पर पहुंच गया है. इसके बाद कई बैंकों ने ब्याज महंगा कर दिया है।

Bhushan Jewellers 2025

एचडीएफसी ने एक बयान में कहा कि हाउसिंग लोन पर रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट में बढ़ोतरी की गई है। यह वह दर है जिस पर एडजस्टेबल रेट होम लोन (एआरएचएल) को बेंचमार्क किया जाता है। इसमें 25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है। नई दरें 1 मार्च 2022 से प्रभावी होंगी।

इससे पहले कंपनी ने 20 दिसंबर 2022 को RPLR में 35 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी। कंपनी एक खास ऑफर भी लेकर आई है। इसके तहत 760 या उससे ज्यादा क्रेडिट स्कोर वाले ग्राहक 8.7 फीसदी की दर से ब्याज पा सकते हैं। यह ऑफर केवल 31 मार्च, 2023 तक वैध है।

HDFC Loan Update 2023: आपकी किस्त कितनी बढ़ेगी

अगर आपने एचडीएफसी से 30 साल के लिए 8.45 फीसदी ब्याज पर 25 लाख रुपये का कर्ज लिया है तो अब आपकी किस्त 19,134 रुपये हो जाती है।

25 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी के बाद ब्याज दर 8.7 फीसदी पर पहुंच जाएगी। इससे आपकी किस्त भी बढ़कर 19578 रुपये हो जाएगी। यानी आपको हर महीने 444 रुपये अतिरिक्त देने होंगे।

आरबीआई के रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद कई बैंकों ने ब्याज महंगा कर दिया है। इससे होम लोन सहित सभी तरह के लोन महंगे हो गए हैं।

Written by newsghat

Online Instant Loan 2023: बिजनेस के लिए पैसे की जरूरत है या कार खरीदनी है आपकी सभी जरूरतों के लिए तत्काल लोन उपलब्ध करवा रहा ये संस्थान

Online Instant Loan 2023: बिजनेस के लिए पैसे की जरूरत है या कार खरीदनी है आपकी सभी जरूरतों के लिए तत्काल लोन उपलब्ध करवा रहा ये संस्थान

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की, विधायक सुखराम चौधरी रहे मौजूद

भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति तैयार की, विधायक सुखराम चौधरी रहे मौजूद