in ,

High Interest Rate on Saving Account : सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक…

High Interest Rate on Saving Account : सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक…

High Interest Rate on Saving Account : सेविंग अकाउंट पर 7% तक ब्याज दे रहे हैं ये पांच बैंक…

वर्तमान समय मे आम तौर पर बचत खातों पर बैंक 3.5 से 4 फीसदी तक ब्याज प्रदान करता है, पर स्मॉल फाइनेंस बैंक इस मामले में थोड़े उदार हैं तथा आम सरकारी व प्राइवेट बैंक के मुकाबले अधिक ब्याज प्रदान करता है, यह पांच बैंक बचत खातों पर 7% तक का ब्याज देते हैं. तो आइए हम इनके बारे में जानते है।

एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक

वर्तमान समय मे AU Small Finance Bank अपने बचत खातों पर अधिकतम 7% का वार्षिक ब्याज प्रदान करता है तथा खाते में 1 लाख रुपये से कम बैलेंस होने पर बैंक 3.5% का ब्याज लेता है, वही 7% से अधिक ब्याज के लिए खाते में कम से कम 25 लाख रुपये व 1 करोड़ रुपये से कम का बैलेंस होना अनिवार्य है।

Bhushan Jewellers Dec 24

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक

आज के समय मे Ujjivan Small Finance Bank बचत खातों में 1 लाख से 25 लाख रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 7% का ब्याज प्रदान करता है, वही 1 लाख तक के बैलेंस पर यह ब्याज 4% वार्षिक रहता है।

इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक

Equitas Small Finance Bank यह एक लोन प्रोवाइडर बैंक है तथा यह बैंक भी बचत खातों में 5 लाख रुपये से 50 लाख रुपये तक डेली क्लोजिंग बैलेंस मेंटेन करने पर 7% का वार्षिक ब्याज प्रदान करता है, वही जबकि 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर यह ब्याज 3.5% प्रदान करता है।

डीसीबी बैंक

DCB Bank के बचत खातों में एक करोड़ रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 4% वार्षिक ब्याज मिलता है, वही 1 करोड़ से 5 करोड़ रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर यह ब्याज 6.25% वार्षिक हो जाता है।

सूर्योदय स्मॉल फायनान्स बैंक

आज के समय मे Suryoday Small Finance Bank में बचत खातों पर 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर 4% का ब्याज मिलता है, और जबकि 1 लाख से 10 लाख रुपये तक का बैलेंस मेंटेन करने पर 6.25% का ब्याज मिलता है। इस तरह से विभिन्न बैंक में ब्याज की राशि तय है।

Written by Newsghat Desk

सावधान : क्या आपका फोन भी हो जाता है एकदम से गर्म

सावधान : क्या आपका फोन भी हो जाता है एकदम से गर्म

नया साल : संभलकर करें यह काम, नही तो हो जाओगे कंगाल

नया साल : संभलकर करें यह काम, नही तो हो जाओगे कंगाल