Fair deal
Dr Naveen
in

Himachal Breaking News: सिलेंडर फटने से 4 मंजिला ईमारत ध्वस्त, 4 बच्चों के झुलसने की खबर

Himachal Breaking News: सिलेंडर फटने से 4 मंजिला ईमारत ध्वस्त, 4 बच्चों के झुलसने की खबर

Himachal Breaking News: सिलेंडर फटने से 4 मंजिला ईमारत ध्वस्त, 4 बच्चों के झुलसने की खबर
Himachal Breaking News: सिलेंडर फटने से 4 मंजिला ईमारत ध्वस्त, 4 बच्चों के झुलसने की खबर
Shubham Electronics
Diwali 01

Himachal Breaking News: सिलेंडर फटने से 4 मंजिला ईमारत ध्वस्त, 4 बच्चों के झुलसने की खबर

Himachal Breaking News: उत्तराखंड के देहरादून विकास नगर के त्यूनी क्षेत्र में एक चार मंजिला मकान सिलेंडर फटने की वजह से जलकर राख हो गया है।

Shri Ram

इस आगजनी में 4 बच्चों के अंदर फंसे होने की सूचना है जिनमें से 2 के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो बच्चियों को अभी भी रेस्क्यू करने की कोशिश की जा रही है।

जानकारी के मुताबिक पुलिस को करीब सुबह 04.30 बजे करीब बलवीर सिह चौहान द्वारा थाना त्यूणी को फोन से सूचना दी गयी की त्यूनी पुल के पास एक चार मंजिले घर में सिलेण्डर फटने से आग लग गयी है, और घऱ में कुछ बच्चे अन्दर फंसे है।

व्यक्ति द्वारा दी गई इस सूचना पर तुरंत फायर सर्विस त्यूनी को सूचना दी गयी, और त्यूनी पुलिस फोर्स के फायर सर्विस के साथ दमकल वाहन के साथ मौके पर पहुंचे एंव आग को बुझाने का भरकस प्रयास किया गया।

उधर, मकान चार मंजिला व अधिकतर लकडी का होने के कारण आग ने विराट रूप धारण कर लिया जिसे बुझाते- बुझाते फायर टैंकर भी खाली हो गए, जिसके बाद फायर टैंकर को फिर से पानी से भरकर लाया गया और आग बुझाने का प्रयास किया गया।

JPERC 2025
Diwali 02

इस आगजनी की सूचना मिलने पर थाना त्यूणी द्वारा मोरी फायर स्टेशन तथा हिमांचल प्रदेश जुब्बल से दमकल वाहनों को मौके पर पहुँचने हेतु थानाध्यक्ष जुब्बल हिमाचल प्रदेश , थानाध्यक्ष मोरी जनपद उत्तरकाशी ,चौकी आराकोट व एएसडीआरएफ मोरी को सूचित किया गया, जिस पर थाना मोरी से एक दमकल वाहन व एसडीआरएफ टीम व जुब्बल हिमाचल से एक दमकल वाहन घटना स्थल पर पहुंचे।

Diwali 03
Diwali 03

बता दें कि, मकान में आग बुझाते समय दो और सिलेण्डर फटने एंव उक्त मकान अधिक लकड़ी का बना होने के कारण आग ने और भी विराट रूप धारण कर लिया, साथ ही मकान में चार बच्चो के फंसे होने की सूचना भी मिली, जिनको रैस्कयू कर मकान से बाहर निकालने का भरसक प्रयास किये गये किन्तु आग भयानक रूप धारण करने के कारण काबू नही किया जा सका। तीनो दमकल वाहनो द्वारा बड़ी मशक्कत के बाद 4-5 घण्टो में आग पर काबू पाया गया।

इस दुर्घटना में घर के अंदर बच्चियों फंसी थी वह हैं, (1) अधिरा पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 5 वर्ष,(2)- सैजल पुत्री विकेश निवासी ग्राम भाटगढी थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र करीब 2 वर्ष,(3) समृद्वि पुत्र जयलाल निवासी ग्राम बिकटाड थाना नेरवा शिमला हि0प्र0 उम्र 9 वर्ष (4) सोनम पुत्री त्रिलोक निवासी जाकटा निनूस थाना त्यूनी जनपद देहरादून उम्र 9 वर्ष के होने की सूचना दी गयी थी।

वहीं, रात में पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून व जनपद के अन्य आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे तथा अपनी निगरानी में राहत एवं बचाव कार्य अपनी निगरानी में करवाया।

साथ ही एसडीआरएफ तथा पुलिस की टीम द्वारा दो बच्चों के शवों को बरामद किया गया है ,और बाकी के 2 बच्चों के लिए राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।

 

बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।

 

Written by Newsghat Desk

Himachal News: गहरी खाई में लुढ़की कार, दो की मौत दो घायल

Himachal News: गहरी खाई में लुढ़की कार, दो की मौत दो घायल

Sirmour News: टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा एक की मौत, टिप्पर चालक फरार

Sirmour News: टिप्पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा एक की मौत, टिप्पर चालक फरार