Himachal Crime News: होटल में चल रहा था नशीले पदार्थों का कारोबार! हेरोइन सहित लाखों का कैश पकड़ा, युवक-युवती काबू
Himachal Crime News: हिमाचल प्रदेश में पुलिस का नशा तस्करों पर प्रहार लगातार जारी है। अब एक बार फिर नशा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है और दो आरोपियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है।

स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने भुंतर के एक निजी होटल में छापेमारी कर इस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम को जानकारी मिली थी कि निजी होटल में युवक और युवती रुके हुए हैं, जो कि अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे हैं।

STF कुल्लू ने मारा छापा
सूचना मिलने के तुरंत बार एसटीएफ की टीम हरकत में आई और आरोपियों को पकड़ने के लिए निजी होटल में छापेमारी की गई। इस दौरान कमरे की तलाशी लेने पर 18.80 ग्राम हेरोइन के साथ ही 1,02,600 रुपये की ड्रग मनी बरामद हुई।


टीम के द्वारा जब जांच की गई तो सामने आया कि उक्त होटल के कमरे को नशा तस्करी के लिए बेस के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था। जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान
आरोपियों की पहचान 23 वर्षीय विकास दीप सिंह निवासी अमृतसर (पंजाब) और 21 वर्षीय पूनम निवासी जिला कुल्लू गांव बंदरोल के रूप में हुई है, जिनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

उधर, एसटीएफ के डीएसपी हेमराज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ चल रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी इस काले कारोबार को कब से अंजाम दे रहे थे।


