Fair deal
Dr Naveen
in

Himachal Job Alert : पांवटा साहिब में ग्राम रोजगार सेवक के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, जल्दी करें 10वीं पास के लिए सुनहरी मौका

Himachal Job Alert : पांवटा साहिब में ग्राम रोजगार सेवक के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, जल्दी करें 10वीं पास के लिए सुनहरी मौका
Shubham Electronics
Diwali 01

Himachal Job Alert : पांवटा साहिब में ग्राम रोजगार सेवक के पदों हेतु आवेदन आमंत्रित, जल्दी करें 10वीं पास के लिए सुनहरी मौका

Himachal Job Alert : खण्ड विकास अधिकारी, पांवटा साहिब ने जानकारी देते हुए बताया कि विकास खण्ड पांवटा साहिब में विकास खण्डवासि योजना के अंतर्गत ग्राम रोजगार सेवक के रिक्त पड़े तीन (3) पदों को भरने हेतू इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे है।

Shri Ram

उन्होंने बताया कि आवेदक सभी वांछित दस्तावेजों सहित किसी भी कार्य दिवस में दिनांक 10-02-2023 सायं 5.00 बजे तक खण्ड विकास अधिकारी,विकास खण्ड पांवटा साहिब के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकते है, इस के उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।

इन पदों के लिए चयनित उम्मीदवार की नियुक्ति पूरी तरह से अस्थाई व मनरेगा योजना के साथ सह मियादी होगी और मु० 6800/-रुपये प्रतिमाह (स्थिर) मानदेय दिया जायेगा।

आयु और अन्य योग्यताएं

आवेदक की न्यूनतम आयु 01-01-2023 को 18 वर्ष होनी चाहिए, आवेदक हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी हो, आवेदक मानसिक एवं शारीरिक रूप से स्वस्थ हो, आवेदक लोक सेवा में नियुक्ति के लिए निर्हित न हुआ हो तथा अनुशासनिक अनुचरण सेवा से हटाया गया हो या किसी, स्वैछिक नियुक्ति स्कीम के अधीन स्वेच्छा निवृत्ति नहीं हो, आवेदक का आचरण ठीक न होने के कारण किसी अपराध में दोषी सिद्ध न हुआ हो, आवेदक द्वारा राज्य सरकार तथा ग्राम पंचायत को देय या परादेय (Out Standing) ना हो |

JPERC 2025
Diwali 02

उन्होंने बताया कि आवेदन खण्ड विकास अधिकारी, विकास खण्ड पावटा साहिब जिला सिरमौर को साधारण पत्र लिख कर किया जा सकता है जिसके साथ प्रमाण पत्रों की सत्यापित छायाप्रतियां लगी होनी चाहिए।

Diwali 03
Diwali 03

जिसमें 10वीं व उच्च शैक्षिणिक योग्यता का प्रमाण पत्र, मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर (Basic course in computer application) में 1 वर्ष का डिप्लोमा का प्रमाण पत्र,खण्ड के स्थाई निवासी होने का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनु० जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, बीपीएल (BPL) का प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।

अपंगता प्रमाण पत्र सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया हो, अनुभव प्रमाण पत्र यदि कोई हो ( कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर किसी पंचायती राज/ग्रामीण विकास विभाग, जलागम परियोजना, सरकारी अर्द्धसरकारी संस्थान में कम से कम एक वर्ष कार्य किया हो ) अभ्यर्थी द्वारा प्रस्तुत अनुभव प्रमाण पत्र के साथ मासिक वेतन प्रमाण पत्र व अनुभव प्रमाण पत्र सत्यापित करके व बैंक द्वारा जारी किया गया वेतन दर्शया गया हो प्रस्तुत करें।

इन पदों की नियुक्ति से सम्बंधित अन्य जानकारी किसी भी कार्य दिवस में खण्ड विकास अधिकारी,विकास खण्ड पांवटा साहिब, के कार्यालय या दूरभाष संख्या 01704-222334 से प्राप्त की जा सकती है।

Written by newsghat

जनसेवा व पिछड़े वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : हर्षवर्धन चौहान

जनसेवा व पिछड़े वर्गों का उत्थान सरकार की प्राथमिकता : हर्षवर्धन चौहान

धारा 118 से छेड़छाड़ नहीं, प्रदेश में बनाएंगे इन्वेस्टमेंट ब्यूरो, जिला स्तर पर ही पूरी होगी विभिन्न स्वीकृतियां : हर्षवर्धन चौहान

धारा 118 से छेड़छाड़ नहीं, प्रदेश में बनाएंगे इन्वेस्टमेंट ब्यूरो, जिला स्तर पर ही पूरी होगी विभिन्न स्वीकृतियां : हर्षवर्धन चौहान