

Himachal Latest News: खून में लथपथ बरामद हुआ दर्जी का शव, पेट में चाकू के पांच घाव
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में, चम्याणा क्षेत्र में एक अज्ञात हालात में एक व्यक्ति का शव मिला है।

मृतक का नाम दुनी चंद है, जो 53 वर्षीय था और गांव गढ़ेरी, तहसील सुन्नी, शिमला ग्रामीण निवासी था। दुनी चंद एक दर्जी था और उसके पेट में चाकू के पांच घाव पाए गए।
एएसपी सुनील नेगी ने इस मामले की जांच शुरू की है। पुलिस ने एफएसएल टीम के साथ घटनास्थल से एक चाकू भी जब्त किया है।

अब, जांच के बाद ही पता चलेगा कि दुनी चंद ने खुदकुशी की या उनकी हत्या हुई है। प्रारंभिक रूप से, पुलिस मानती है कि यह एक आत्महत्या का मामला है।
बीती सुबह, पड़ोसी ने दुनी चंद को उनके कमरे में मरा हुआ पाया। चंद ने भट्ठाकुफर क्षेत्र में 20 सालों से कपड़े सिलने का काम किया था और वह अकेले किराये के मकान में रहता था।पिछले पांच दिनों से, वह अपनी दुकान पर नहीं दिखा था।


सोमवार सुबह, जब करीब 9:30 बजे एक पड़ोसी ने चंद के खुले कमरे को देखा, तो उन्होंने उसमें जाकर दूनी चंद को खून से सना हुआ पाया।

इस की सूचना पुलिस को दी गई, और एफएसएल टीम ने मौके पर फिंगरप्रिंट्स लिए। डॉग स्क्वायड की भी मदद ली गई। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।
फिलहाल, ढली थाना पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लिया है और आज शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
एएसपी सुनील नेगी ने बताया कि प्रारंभिक दृष्टि से यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। दूनी चंद मानसिक रूप से परेशान था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असली वजह सामने आ सकेगी। पुलिस इस मामले की हर छोटी-बड़ी जांच कर रही है।





