Himachal Latest News: डाकघर के 2 कर्मचारियों ने विभिन्न योजनाओं के नाम पर ठगे 26 लाख, एफआईआर दर्ज
Himachal Latest News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बरोटीवाला डाकघर के 2 कर्मचारियों ने वर्ष 2018 से 2020 के बीच में जालसाजी करके विभिन्न योजनाओं के तहत जमा करीब 25.91 लाख रुपए हड़पने का मामला सामने आया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रामदेव पाठक अधीक्षक डाकघर सोलन मंडल सपरून सोलन ने पुलिस थाना बरोटीवाला में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत में कहा गया है कि वर्ष 2018-20 के दौरान देस राज सेवानिवृत्त कर्मचारी व अखिल निरंजन कर्मचारी डाक विभाग ने डाकघर बरोटीवाला में तैनाती के दौरान विभिन्न योजनाओं के तहत डाकघर में जमा सरकारी राशि 25,91,515 रुपए का जालसाजी से व्यक्तिगत तौर पर उनका प्रयोग किया है।
बता दें कि विभाग की जांच में यह मामला सामने आने के बाद इसकी जांच करवाई गई और फिर डाक विभाग ने मामला दर्ज करवाया गया है, क्यों में एक कर्मचारी तो सेवानिवृत्त है जबकि एक डाकघर में ही तैनात है।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया है कि उक्त दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन करने में जुट गई है।