in ,

Himachal Latest News: मिड-डे मील वर्कर की बेटी बनी बैंक अफसर! माता-पिता की आंखों से छलके आंसू

Himachal Latest News: मिड-डे मील वर्कर की बेटी बनी बैंक अफसर! माता-पिता की आंखों से छलके आंसू

Mid-day-meal-worker's-daugh.jpg

Himachal Latest News: मिड-डे मील वर्कर की बेटी बनी बैंक अफसर! माता-पिता की आंखों से छलके आंसू

कहते है “मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है, पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है।” यही साबित कर दिखाया है हिमाचल प्रदेश की बेटी ने जिसने कड़ी मेहनत और लगन के बलबूते विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी बैंक में अफसर बनकर अपने सपने को साकार किया है।

BKD School
BKD School

Himachal Latest News: मिड-डे मील वर्कर की बेटी बनी बैंक अफसर! माता-पिता की आंखों से छलके आंसू

अंजली शर्मा हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले की ग्राम पंचायत सेरी की रहने वाली है। बेटी के अफसर बनने से न केवल परिजन गौरन्वान्वित हुए हैं बल्कि क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

अंजली शर्मा के माता-पिता सेरी स्कूल में मिड-डे मील वर्कर हैं जिन्होंने अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की।

सेरी स्कूल से दसवीं तक की पढ़ाई करने के बाद अंजली शर्मा ने 12वीं की शिक्षा डीसीएम जीपीएस लचोड़ी से प्राप्त की। जिसके बाद अंजलि ने मंडी स्थित सरदार पटेल यूनिवर्सिटी से पढ़ाई पूरी की।

अंजलि ने बताया कि इसके बाद उसने कड़ी मेहनत की और परीक्षा देकर अब वह बैंक अफसर बन गयी है। उधर, बेटी के अफसर बनने से माता-पिता की आंखों से भी खुशी के आंसू झलक गए।

अंजलि ने बताया कि उसकी पांच बहने और एक भाई भी है। अंजलि ने अपनी इस सफलता का श्रेय माता-पिता सहित गुरुजनों को दिया है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Huge-uproar-in-Himachal.jpg

Himachal Latest News: हिमाचल में जमकर बवाल! बागी विधायक से उलझे NSUI के कार्यकर्ता

HP News: राज्य स्तरीय नलवाड़ मेले में डॉग शो! विजेता कुत्तों को पुरस्कार देकर किया सम्मानित