in

HP News: 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में हिमाचल का यह जिला सबसे आगे

HP News: 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में हिमाचल का यह जिला सबसे आगे

HP News: 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में हिमाचल का यह जिला सबसे आगे

JPERC
JPERC

HP News: मंडी जिला 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का नाम मतदाता सूची दर्ज करने में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है। संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले अब तक 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। पंजीकरण का कार्य 4 मई तक जारी रहेगा। इससे यह उम्मीद है कि जिला में शत प्रतिशत युवा मतदाताओं का पंजीकरण हो जाएगा।

HP News: 18 से 19 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं का पंजीकरण करने में हिमाचल का यह जिला सबसे आगे

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि जिला में 18 से 19 आयु वर्ग की संभावित जनसंख्या 37115 के मुकाबले 31840 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिए गए हैं। जिला मंडी पंजीकरण के मामलों में पूरे प्रदेश में सबसे आगे है।

BKD School
BKD School

जिला की करसोग विधानसभा में संभावित जनसंख्या के मुकाबले लगभग शत प्रतिशत नाम मतदाता सूची में जोड दिए गए हैं वहीं धर्मपुर विधानसभा में 26.26 प्रतिशत युवाओं के मतदाता सूची में जोडे़ जाने हैं। अभी तक धर्मपुर में 3523 संभावित जनसंख्या के मुकाबले 2598 युवाओं के नाम ही जोड़ दिए गए हैं।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

सुंदरनगर में 3675 के मुकाबले 3128, नाचन में 3761 के मुकाबले 3328, सराज में 3627 के मुकाबले 3324, द्रंग में 3942 के मुकाबले 3738, धर्मपुर में 3523 के मुकाबले 2604, मंडी में 3527 के मुकाबले 2837, बल्ह में 2540 के मुकाबले 3148 और सरकाघाट में 3900 के मुकाबले 3144 युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि एक जनवरी से अब तक 11675 मतदाताओं ने मतदाता सूची में पंजीकरण के लिए आवेदन किया है जिसमें से 10327 मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में पंजीकरण किया जा चुका है।

धर्मपुर विधानसभा में सबसे अधिक 1813 युवाओं ने जबकि बल्ह विधानसभा में सबसे कम 794 युवाओं ने पंजीकरण के लिए आवेदन किया है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि 4 मई तक पूरे जिला में एक अप्रैल, 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करनी वाले युवाओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ दिया जाए। इसके लिए घर-घर दस्तक दी जा रही है।

दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।

Written by News Ghat

Five-100-year-old-voters-ho.jpg

Sirmour News: सिरमौर जिला में 100 वर्ष के पांच मतदाता हुए सम्मानित

Heavy-rain-in-Himachal.jpg

HP Weather Update: हिमाचल में झमाझम बारिश! ओलावृष्टि से फसले तबाह, अगले 3 घंटे का अलर्ट