in

Himachal Latest News: शादी से कुछ देर पहले कर दी दहेज की मांग, इंकार करने पर तोड़ी शादी

Himachal Latest News: शादी से कुछ देर पहले कर दी दहेज की मांग, इंकार करने पर तोड़ी शादी

Himachal Latest News: शादी से कुछ देर पहले कर दी दहेज की मांग, इंकार करने पर तोड़ी शादी

Himachal Latest News: आज भले ही समाज में नए से नए रिवाज नीतियां आ चुकी है फिर भी आज भी दहेज प्रथा ज्यों की त्यों कायम है ताजा मामला हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में देखने को मिला है।

उपमंडल बंगाणा के तहत एक गांव में कुछ घंटे पहले ही लड़के पक्ष वालों ने लड़की पक्ष वालों से दहेज के रूप में एक गाड़ी और गहनों की डिमांड करीब पूरा ना करने पर लड़के पक्ष वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। जिसकी शिकायत लड़की पक्ष वालों ने बंगाणा पुलिस को दी है।

पुलिस को दी अपनी शिकायत में वधू पक्ष ने बताया कि वर पक्ष ने शादी से कुछ घंटे पहले ही गाड़ी व आभूषण की मांग की, जिसे न पूरा करने के चलते युवक शादी से इंकार कर दिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

इतना ही नहीं वधू पक्ष ने बताया कि बेटी की शादी जिला हमीरपुर के युवक से तय हुई थी। 19 फरवरी को शादी चुनरी चढ़ाने की रस्म अदा की गई जिसके बाद 21 फरवरी को शगुन दिया गया और बुधवार रात को बरात आनी थी तभी दोपहर खाना खाने के समय वर पक्ष का फोन आया और उन्होंने कहा कि रात को बारात तब आएगी, जब गाड़ी व आभूषण देंगे।

जिसके बाद लड़की वालों के होश उड़ गए, जिसके बाद लड़की के पिता ने उनकी यह डिमांड पूरी करने से इंकार कर दिया और शिकायत बंगाणा पुलिस को दी।

अपनी शिकायत में उन्होंने बताया कि शादी को लेकर अभी तक करीब 20 लाख का खर्च हुआ है। इसके अलावा मानसिक तौर से भी परेशान किया जा रहा है, ऐसे में युवती के पिता ने न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं, मामले को लेकर एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि दहेज संबंधी मामले को लेकर शिकायत मिली है शिकायत के आधार पर पुलिस कार्यवाही करने में जुट गई है।

Written by Newsghat Desk

Himachal latest news : अनियंत्रित हो सतलुज नदी में गिरी जीप, दो लापता

Himachal latest news : अनियंत्रित हो सतलुज नदी में गिरी जीप, दो लापता

Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल

Loan Moratorium Tips 2023: लोन की किस्त नही दे पा रहे हैं, घबराएं नहीं बैंक से मांग सकते हैं मौहल, कैसे पढ़ें पूरी डिटेल