Himachal News: आईटीआई पधर में ड्राफ्टमैन मैकेनिकल ट्रेड में रिक्त सीटों पर प्रवेश 30 अगस्त तक….
Himachal News: राजकीय आई टी आई पधर के प्रधानाचार्य तनुज शर्मा ने बताया कि वर्तमान में आई०टी०आई० पधर में ड्राफट्समैन (मैकेनिकल) में कुछ रिक्त सीटों हेतु प्रवेश 30 अगस्त, 2025 तक चलेगा तथा कोई भी इच्छुक अभ्यर्थी आई०टी०आई० में आकर प्रवेश ले सकता है।
Himachal News: आईटीआई पधर में ड्राफ्टमैन मैकेनिकल ट्रेड में रिक्त सीटों पर प्रवेश 30 अगस्त तक….
उन्होंने बताया कि इस ट्रेड में सरकारी और प्राईवेट सैक्टर में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकरी सविता देवी ने बताया कि 25 जुलाई, 2025 को हुए वर्धमान टैक्सटाईल बद्दी के कैम्पस इंटरव्यू में ड्राफ्ट्समैन मैकेनिक के 14 छात्रों का 16 हजार से 20 हजार रुपए प्रति माह वेतन पर चयन हुआ था, जिसमें 10 छात्रों ने नौकरी के लिए ज्वाईन किया है।
उन्होंने बताया कि ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल ट्रेड में प्रशिक्षण के लिए छात्रों को एक सेमेस्टर की 5570 रुपए और छात्राओं की 4370 रुपए (छमाही) फीस लगती है। इसके अतिरिक्त आर्थिक रूप से कमजोर छात्र-छात्राओं को 1 हजार रुपए प्रति माह कौशल विकास भत्ता भी मिलता है।

अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग से संबंधित विद्यार्थियों को अतिरिक्त रूप से 250 रुपए प्रतिमाह छात्रवृति भी प्रदान की जाती है।
Your message has been sent

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!