Himachal News : फेसबुक के माध्यम से स्कूटी खरीदने चली महिला हुई ठगी का शिकार
हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर पुलिस थाना बल्ह के अंतर्गत धार गांव की एक महिला फेसबुक पर स्कूटी का विज्ञापन देखकर ठगी का शिकार हो गई है।
पुलिस को शिकायत दर्ज करवाते हुए पीड़िता यानि भारती देवी पत्नी खूब राम गांव धार डाकघर रिवालसर, तहसील बल्ह ने पुलिस को इस सारी घटना की सूचना दी की वह किस तरह से ठगी का शिकार हुई।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
पीड़िता ने कहा कि फेसबुक पर उन्होंने स्कूटी का विज्ञापन देखा, जिसे खरीदने के लिए वहां दिए गए नंबर पर बात भी हुई,जिसके बाद महिला ने यूपीआई के माध्यम से 22 हजार की राशि उन्हें भेज दी, पैसे भेजने के बाद से ही उनका नंबर ही बंद आ रहा है।
वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है तथा पुलिस ने धारा 420 IPC के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।