Fair deal
Dr Naveen
in

Himachal News : बाइक और बस की हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत….

Himachal News : बाइक और बस की हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत….

Himachal News : बाइक और बस की हुई जोरदार टक्कर, 2 की मौत….

 

हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर नादौन-धनेटा संपर्क मार्ग पर झलाण गांव में बस व बाइक की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसे में मृतकों की पहचान संजीव शर्मा पुत्र नानक चंद व बद्रीनाथ निवासी गांव किटपल के तौर पर हुई है।

Bhushan Jewellers 2025

बता दें कि संजीव कुमार व बद्रीनाथ दोनों बाइक (HP 55 A 1302) पर सवार होकर धनेटा की ओर से आ रहे थे।

तभी, झलाण गांव के समीप धनोटू गांव की तरफ से आ रही बस (एच पी 67 544 ) और बाइक की आमने सामने टक्कर हो गई।हादसे में युवक बद्रीनाथ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संजीव कुमार को जब लोगों ने गाड़ी में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि संजीव कुमार जल शक्ति विभाग में कार्यरत था,तथा वह दुर्घटना के समय ऑन ड्यूटी था और किसी विभागीय कार्य हेतु जा रहा था,जोकि अपने पीछे पत्नी एक मासूम बेटा छोड़ गया है, जबकि बद्रीनाथ की मात्र पत्नी ही रह गई है।

मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी योगराज चंदेल ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है तथा दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया है जहां पर पोस्टमार्टम कर दोनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा।

Written by newsghat

Himachal News : 2 महीने से लापता था युवक, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

Himachal News : 2 महीने से लापता था युवक, फिर उठाया ये खौफनाक कदम

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा : दो मासूमों ने खोया पिता और बूढ़ी मां आखरी सहारा

पांवटा साहिब में दर्दनाक सड़क हादसा : दो मासूमों ने खोया पिता और बूढ़ी मां आखरी सहारा