Himachal News: हिमाचल प्रदेश में ATM चोर गिरोह का पर्दाफाश, 2 गिरफ्तार 2 की तलाश
Himachal News: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का पर्दाफाश करने में सफलता हासिल कीहै। इस गिरोह के लोग एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसा उड़ा लेते थे।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश के कांगड़ा जिले की पुलिस ने एटीएम चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गिरोह के सदस्य एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खातों से पैसे उड़ा लेते थे।
पुलिस ने एक मामले की जांच करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके निशानदेही पर अन्य 2 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
छापेमारी कर यूपी में 2 आरोपी गिरफ्तार
एएसपी मयंक चौधरी ने डीसीआरबी कांगड़ा व एसआईयू कांगड़ा को मिलाकर सब इंस्पेक्टर हेमचंद के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने जगमोहन सिंह (33) लोहाना कलां, जिला मुजफ्फरनगर और दीपक शर्मा (44), आईटीआई दिल्ली रोड, सहारनपुर को यूपी से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में दोनों ने गिरोह के अन्य दो सदस्यों के नाम भी बताए और बताया कि उन्होंने अंतर्राज्यीय गिरोह बनाया था और लंबे समय से वारदातों को अंजाम दे रहे थे. गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्हें रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों की जानकारी उजागर की जाएगी।
क्या बोली एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री
एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि गिरोह के सदस्य अलग-अलग जिलों में लोगों को अपना शिकार बना रहे थे। हाल ही में गिरोह के सदस्यों ने पालमपुर डाढ़ में एक वृद्ध को निशाना बनाया और उसका एटीएम बदलकर 66 हजार रुपये निकाल लिये। पालमपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 379 और 420 के तहत मामला दर्ज कर कारवाई की जा रही है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।