Himachal Pradesh: नर्सिंग की छात्रा के साथ हुआ कुछ ऐसा कि वह हो गई खौफनाक कदम उठाने को मजबूर! पढ़ें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर जिले के एक नर्सिंग कॉलेज में सीनियर छात्रों द्वारा अन्य छात्रा की रैगिंग की गई। जिसके बाद रैगिंग पीड़ित छात्रा ने एंटीबायोटिक की 11 गोलियां खाकर अपनी जान देने की कोशिश की है।
जानकारी के मुताबिक उक्त प्रशिक्षु झंडूता उपमंंडल के गांव दसलेहड़ा की निवासी है। अस्पताल में उपचाराधीन प्रशिक्षु ने अपने बयान भी दर्ज करवा दिए हैं।
जिसमें उसने बताया है कि उसकी सीनियर प्रशिक्षुओं ने रैगिंग के नाम पर प्रताड़ित किया तथा इसी प्रताड़ना से तंग होकर उसने एंटाबायोटिक की 11 गोलियाें का सेवन कर लिया है।
वहीं, मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी मुख्यालय राज कुमार ने बताया कि इस संबंध में सदर पुलिस थाना में हिमाचल प्रदेश शिक्षण संस्थान रैगिंग विरोधी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।