Himachal Pradesh : यहाँ गोली लगने से 47 वर्षीय व्यक्ति मौ*त! पुलिस ने शुरू की जांच, आत्महत्या या हत्या
Himachal Pradesh : ऊना के नैहरी खालसा में रविवार देर शाम एक चौंकाने वाली घटना हुई। 47 साल के राजीव कुमार की गोली लगने से मौत हो गई है, जिसका शव कुएं के पास मिला है।
ग्राम पंचायत नैहरी नौरंगा के वार्ड नंबर-5 में यह हादसा हुआ। शव से आधा किलोमीटर दूर घर था। मौके पर एक बंदूक भी बरामद हुई।
गांव वालों ने गोली की आवाज सुनी तो लोगों में दहशत फैल गई, जैसे ही वहां लोग मौके पर इकट्ठे हुए तो देखा कि राजीव का शव खून से सना पड़ा था।
राजीव मूल रूप से कांगड़ा के टिहरी का रहने वाला था और ससुराल में पत्नी और बच्चों के साथ रहता था और बद्दी में उसकी नौकरी थी, बंदूक उसके साले राकेश कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है।
मौक़े पर पहुंची पुलिस
मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी ऊना संजीव भाटिया ने कहा कि पुलिस हर पहलू की पड़ताल हो रही है।
पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या कुछ और, यह मामला अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस जल्द ही सच सामने लाने की कोशिश में जुटी है।