in

Himachal Pradesh : यहाँ बैंक कर्मचारी ने की आ+त्मह+त्या: प्रेम प्रसंग विवाद के बाद फंदे से झूली महिला….

Himachal Pradesh : यहाँ बैंक कर्मचारी ने की आ+त्मह+त्या: प्रेम प्रसंग विवाद के बाद फंदे से झूली महिला….

Himachal Pradesh : यहाँ बैंक कर्मचारी ने की आ+त्मह+त्या: प्रेम प्रसंग विवाद के बाद फंदे से झूली महिला….

Himachal Pradesh : यहाँ बैंक कर्मचारी ने की आ+त्मह+त्या: प्रेम प्रसंग विवाद के बाद फंदे से झूली महिला….

हिमाचल प्रदेश हमीरपुर जिला के नादौन में एक महिला बैंक कर्मचारी ने प्रेम प्रसंग के विवाद के बाद आत्महत्या कर ली है।

जानकारी के मुताबिक यह घटना नादौन के एक गांव में यह घटना घटी है । मृतका बड़सर की रहने वाली थी, वह बैंक की स्थानीय शाखा में कार्यरत थी और वहां किराए के कमरे में अकेले रहती थी। गुरुवार को उसने अपने प्रेमी पति पर शक किया। उसकी गाड़ी में चिप लगाकर लोकेशन ट्रैक की।

Indian Public school

लोकेशन के आधार पर वह एक गांव पहुंची और वहां अपने रिश्तेदारों को बुलाया और कमरे में प्रेमी और एक अन्य बैंक कर्मचारी को देखा। गुस्से में उसने प्रेमी की पिटाई कर दी जिसका शोर सुनकर लोग जमा हो गए।

Bhushan Jewellers 2025

मामला गरमाने पर पंचायत प्रधान और पुलिस पहुंचे। पूछताछ में प्रेमी और सहकर्मी ने रिश्ता कबूला। पुलिस सभी को थाने ले गई। महिला ने कहा कि वह माता-पिता के साथ आएगी। लेकिन बाद में उसने आत्महत्या कर ली।

पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा। शव को बाहर निकाला गया, जहाँ पर एक सुसाइड नोट मिला। इसमें महिला ने अपनी मर्जी से आत्महत्या की बात लिखी। किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

मृतका के परिजनों ने इसे आत्महत्या ना कहकर हत्या का दावा किया है और निष्पक्ष जांच की मांग की है ताकि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही हो सके।

वहीं, थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने जांच की पुष्टि की। एसपी भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि सभी पहलुओं की पड़ताल हो रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

यह घटना स्थानीय लोगों में चर्चा का विषय बनी है। प्रेम प्रसंग और शक ने एक जिंदगी खत्म कर दी। समाज में ऐसी घटनाओं पर गंभीर चिंतन की जरूरत है।

 

Written by Newsghat Desk

Paonta Sahib : रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बीमारी से तंग आकर की आ+त्मह+त्या….

Paonta Sahib : रिटायर्ड पुलिसकर्मी ने बीमारी से तंग आकर की आ+त्मह+त्या….

विकासनगर में दर्दनाक हादसा: डंपर ने बाइक सवार को कुचला, चालक फरार

विकासनगर में दर्दनाक हादसा: डंपर ने बाइक सवार को कुचला, चालक फरार