Himachal Pradesh News: घर के बाहर खेल रहा था 7 साल मासूम! ऐसे पेश आया दर्दनाक हादसा
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में वीरवार को मिनरल वाटर का उत्पादन करने वाले बंद पड़े उद्योग के बाहर भूमिगत पानी के टैंक में गिरने से प्रवासी बच्चे की मौत हो गई है।
Himachal Pradesh News: घर के बाहर खेल रहा था 7 साल मासूम! ऐसे पेश आया दर्दनाक हादसा
Himachal Pradesh News: जानकारी के मुताबिक बच्चे के माता-पिता उद्योग में नौकरी करते हैं और शाम को जब वे वापस आए तो उन्हें बच्चा नहीं दिखा, जिस पर वह उसे ढूंढने लगे बहुत तलाशने के बाद करीब रात करीब 11 बजे उन्हें बच्चा पानी के टैंक में पड़ा मिला।
यह हादसा उस समय पेश आया जब बच्चे आपस में छुपन-छुपाई का खेल रहे थे और जैसे ही बच्चा उद्योग की दीवार के पीछे छिपने गया तो वहां भूमिगत टैंक पर रखी लकड़ी पर पैर रखते ही उसमें गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई।
बता दें कि इस उद्योग के आसपास करीब 10 प्रवासी परिवार रह रहे हैं। इतना बड़ा हादसा हो जाने के बावजूद अभी तक इस भूमिगत टैंक को स्थायी रूप से नहीं ढका गया है। इस उद्योग बैंक का लोन न चुकाने के चलते सील किया गया था।
हादसे में मृतक बच्चे की पहचान जीतू (7) पुत्र छोटे राम निवासी बिहार के रूप में हुई है, जो औद्योगिक क्षेत्र बेला बाथड़ी में पहले झुग्गी-झोंपड़ियों में रहते थे और हाल ही में यहां किराए के मकान में शिफ्ट हुए थे।
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी हरोली मोहन रावत ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जहां वह बच्चे का पोस्टमार्टम का परिजनों को सौंप दिया जाएगा तथा आगामी कार्यवाही पुलिस द्वारा पेश में लाई जा रही है।